भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, कार जलकर हुई खाक…

www.khabarwala.news

schedule
2022-12-30 | 05:51h
update
2022-12-30 | 05:52h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ बड़ा हादसा, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, कार जलकर हुई खाक…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत रुड़की में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पंत दिल्ली से रुड़की अपने आवास के लिए आ रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और काफी बुरी तरह से जल गई.ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ.

सूत्रों की मानें तो इस घटना में पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया है.

Advertisement

दुर्घटना के बाद तुरंत 108 की मदद से उपचार के लिए पन्त को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया. पंत की कार की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक रहा होगा. पंत की चोट की स्थिति क्या है ये अभी साफ नहीं हैं लेकिन बताया जा रहा है कि वह गंभीर रूप से घायल हैं. पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

रेलिंग से टकराई कार

जानकारी के मुताबिक, पंत के सिर और पैर में चोट आई है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा किया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पंत की जाकर रेलिंग से टकरा गई और फिर कार में आग लग गई. उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची थी तभी अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकरा कर पलट गई.

ऋषभ पंत के सिर में आई चोट.

क्रिकेट से होंगे दूर

सूत्र के मुताबिक पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया है. ऐसी स्थिति में वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. हाल ही में उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया है. पंत को श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. खबरें आई थीं कि उनके घुटने में चोट थी और बीसीसीआई ने उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिपोर्ट करने को कहा है.अब इस हादसे के बाद पंत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनका जल्द वापसी करना मुश्किल होता दिख रहा है.

ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से जा टकराई.

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पंत के बारे में जानकारी मिली है और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पंत के ईलाज में जो भी जरूरी इंतजामात हों वो किए जाएं और जरूरत पड़े तो एयर एम्बुलैंस भी मुहैया कराई जाए.

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.11.2024 - 21:00:57
Privacy-Data & cookie usage: