raipur@khabarwala.news
जशपुर : जशपुरनगर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले के पंजीकृत किसानों को लाभ दिलाने हेतु शत प्रतिशत उनका आधार सीडिंग कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। किसानों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों का आधार सीडिंग अनिवार्य है। इस हेतु छूटे किसानों को जल्द से जल्द आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया है। योजना के तहत जिले के 8860 हितग्राहियों का भुगतान की प्रक्रिया को खाता आधारित से बदलकर आधार आधारित किया गया है। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु हितग्राहियों का आधार सीडिंग नही होने के कारण आगामी किश्त की राशि का भुगतान हो पाना सम्भव नही है। इस हेतु जिले के किसानों को अपील किया गया है कि वे शीघ्र ही अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करा लें। जिससे उन्हें 13वी किश्त की राशि का भुगतान किया जा सके।