भारतीय टीम 5 बल्लेबाज जिन्होंने 2022 में भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली : भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में 3 विकेट से हराया। यह 2022 में भारत का आखिरी इंटरनेशनल मैच था। टीम ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच से 2022 की शुरुआत की थी। भारतीय टीम इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों नहीं जीत पाई। लेकिन टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। हम आपको बताते हैं कि इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन रहे।

​5. रोहित शर्मा- 995 रन

कप्तान रोहित शर्मा के लिए 2022 मुश्किलों से भरा रहा। 2014 के बाद यह पहला साल रहा जब रोहित के बल्ले से शतकीय पारी नहीं निकली। उन्होंने 39 मैच की 40 पारियों में 995 रन बनाए। इसमें 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। उनका औसत सिर्फ 27.63 का रहा। रोहित ने सबसे बड़ी पारी नाबाद 76 रनों की खेली। वह चोट की वजह से साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए। इंग्लैंड में भी कोरोना की वजह से टेस्ट नहीं खेले। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह चोटिल थे।

4. ​विराट कोहली- 1348 रन

विराट कोहली ने इस साल दो इंटरनेशनल शतक जमाया। दो साल से शतक का इंतजार कर रहे कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा। फिर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में शतक लगाया। उन्होंने 37 मैचों में 38.51 की औसत से 1348 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। लेकिन टेस्ट में उनके बल्ले से रन नहीं निकले।

3. ऋषभ पंत- 1380 रन

कुछ मैचों को छोड़ दें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने सीमित ओवर की सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इसके बाद भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर रहे। पंत ने 43 पारियों में 37 की औसत और 101 की स्ट्राइक रेट से 1380 रन बनाए। उन्होंने तीन शतकीय पारी खेली। दो टेस्ट और एक वनडे में। इसके अलावा 7 बार अर्धशतक भी जमाया। वह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे।

​2. सूर्यकुमार यादव- 1424 रन

सिर्फ टी20 में 1164 से ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए 2022 यादगार रहा। उन्होंने इस साल भारत के लिए 43 पारियों में 1424 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 40.68 और स्ट्राइक रेट 157.87 का रहा। सूर्या ने दो शतकीय पारी खेली और दोनों टी20 में आए। वह दुनिया में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

​1. श्रेयस अय्यर- 1609 रन

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 2022 में भारत के लिए इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए। अय्यर ने 39 मैच की 40 पारियों में 48.75 की औसत से 1609 रन बनाए। इसमें 14 फिफ्टी के साथ एक शतक भी शामिल है। उनकी सबसे बड़ी पारी 113 रनों की रही। इसके बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *