आज स्वास्थ्य मंत्रियों की मीटिंग, हवाई अड्डों पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना जांच…

raipur@khabarwala.news

चीन में कोरोना के नए वेरियेंट बीएफ.7 का प्रसार रोकने के लिए भारत में सभी एयरपोर्ट्स पर विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की टेस्टिंग शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी हवाई अड्डों को इस संबंध में आदेश गुरुवार को ही जारी कर दिया था। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 पर चर्चा करने वाले हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक हाई लेवल मीटिंग में महामारी के फिर जोर पकड़ने के खतरों की समीक्षा की। इस बैठक में पीएम ने कोविड टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। राज्यों से कहा गया कि वो कोविड-19 महामारी के फैलने की सूरत में सारी स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखें। लोकसभा के सभापति और राज्यसभा के उपसभापति ने गुरुवार को सदन में मास्क लगाकर आए। उसके बाद सांसदों ने भी मास्क लगा लिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से भी मास्क लगाने की अपील की है। उधर, नेजल वैक्सीन कोवैक्स को भी उपयोग में लाने की मंजूरी दे दी गई है। यह वैक्सीन नाक में स्प्रे के जरिए दी जाती है। नेजल वैक्सीन से वो लोग भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आगे आएंगे जिन्हें बाजू पर सुई चुभोकर टीका लगवाने से डर लगता है। ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *