सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने किया प्रेमनगर में पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ…

www.khabarwala.news

schedule
2022-12-22 | 12:48h
update
2022-12-22 | 12:48h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने किया प्रेमनगर में पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ…

raipur@khabarwala.news

सूरजपुर, 22 दिसंबर 2022 :क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेम नगर में बनाए गए पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया। जिला कार्यकम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के विशेष मांग एवं दूरस्थ इलाके की समस्या को ध्यान देते हुए कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा द्वारा एनआरसी की स्वीकृति प्रदान करते हुए सीएमएचओ आरएस डॉ सिंह को एक माह में शुरू करने का निर्देश दिया गया।

Advertisement

आज एनआरसी शुभारंभ होने से क्षेत्र के गंभीर कुपोषित बच्चों को सूरजपुर जाने से से निजात मिलेगी तथा स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं पौष्टिक आहार प्राप्त हो सकेगी। सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह, कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं उपस्थित अतिथियों ने भर्ती बच्चों को दुलार कर पौष्टिक आहार किट प्रदाय कर मिठाई खिलाया।

शुभारंभ के दौरान कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष श्री राजीव सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह, विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर यादव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष आलोक साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री तुलसी यादव, लक्ष्मणपुर सरपंच श्री जोत सिंह, एसडीएम श्री उत्तम प्रसाद रजक,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चंद्र बेस सिसोदिया, सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह, डीपीएम श्री गणपत नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि प्रेम नगर क्षेत्र में 397 चिन्हित कुपोषित बच्चे हैं। एनआरसी में 10 बच्चों को भर्ती किया गया है एवं उन्हें पौष्टिक आहार प्रदाय किया जा रहा है स्वस्थ होने पर बच्चों को 15 दिन पश्चात रिलीफ किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेम नगर में पोषण पुनर्वास केंद्र खुलने से क्षेत्र के कुपोषित बच्चों को सूरजपुर जाना नहीं पड़ेगा तथा बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह, एवं कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के प्रयास से पुनर्वाहस केंद्र खोला गया है हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बच्चों को बेहतर सुविधा देकर सुपोषित करने संकल्प लिया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.11.2024 - 08:55:49
Privacy-Data & cookie usage: