raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव, 19 दिसम्बर 2022: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं सेनानी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल धनोरा बालोद श्री डी.आर.आचला ने कहा कि आदिवासी समाज एक सरल, सहज एवं मेहनतकश समाज है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा का प्रसार, मजबूत संगठन एवं नशापान का परित्याग अत्यंत आवश्यक है। श्री आचला रविवार 18 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय अम्बागढ़ चौकी के गोण्डवाना भवन में आयोजित शहीर वीर नारायण सिंह शहादत दिवस को संबोधित कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री संजीव शाह ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री आर.एन.ध्रुव, केन्द्रीय गोण्डवाना समाज धमधागढ़ के अध्यक्ष श्री एम.डी.ठाकुर, गोण्डवाना समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम, गोड़ समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री विष्णुदेव ठाकुर, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चन्द्रेश ठाकुर, तहसील अध्यक्ष श्री संतकुमार नेताम, ब्लाक अध्यक्ष श्री दरोगा राम नेताम, श्री देवप्रसाद ठाकुर, श्री सोहन नेताम, श्री पी.आर.नायक, श्री बिहारी मरकाम, श्री रमेश आचला, श्री नरसिंग उसेण्डी, श्री प्रकाश नेताम, श्री युवराज कोमरे सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
पूर्व विधायक श्री संजीव शाह ने आदिवासियों की संस्कृति को सबसे प्राचीन एवं गौरवशाली बताते हुए इसे अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने उपस्थित लोगों को सदैव जागरूक रहकर संघर्ष करने को कहा। विशेष अतिथि श्री एम.डी.ठाकुर ने समाज के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए आदिवासी समाज को अत्यंत वैभवशाली समाज बताया। श्री विष्णुदेव ठाकुर ने आदिवासियों को संवैधानिक अधिकारों की विस्तार से जानकारी देते हुए इसकी रक्षा हेतु समाज के लोगों को आगे आने की अपील की। गोण्डवाना समाज के अधिकारी,कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चन्द्रेश ठाकुर ने शहीद वीर नारायण सिंह जी के शहादत को अत्यंत अनुपम एवं अद्वितीय बताते हुए सभी लोगों को उससे प्रेरणा लेकर समाज के विकास में योगदान देने की अपील की। उन्होंने वर्तमान समय को अत्यंत चुनौतिपूर्ण एवं प्रतिस्पर्धा पूर्ण बताते हुए समाज के लोगों को उसके अनुरूप अपने आप को तैयार रखने तथा बच्चों को उच्च शिक्षित बनाने एवं नशापान का सर्वथा परित्याग करने को कहा। आभार प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष श्री संतकुमार नेताम ने किया। कार्यक्रम में श्री लखन सोरी, श्री रोहित ध्रुर्वे, श्री प्रकाश बोगा एवं अन्य समाज प्रमुखगण उपस्थित थे .