www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
धमतरी 14 दिसम्बर 2022 :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री पी.एस.एल्मा ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 के लिए विकासखण्डवार रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 तथा 21 (1) में प्रदत्त अधिकारों के तहत कलेक्टर ने यह नियुक्ति की है। मिली जानकारी के मुताबिक विकासखण्ड कुरूद में तहसीलदार कुरूद श्री नीलकंठ जनबंधु रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद को सहायक रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) पदाभिहित किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड नगरी में तहसीलदार नगरी श्री केतन भोयर को रिटर्निंग और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा विकासखण्ड धमतरी के लिए तहसीलदार धमतरी श्री तारसिंह खरे को रिटर्निंग और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी पदाभिहित किया गया है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के कंडिका 36 के अनुसार कुछ मामले में नामंजूर किए गए सरपंच एवं पंच के नाम निर्देशन पत्रों का पुनरीक्षण करने संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी पुनरीक्षण अधिकारी होंगे।