raipur@khabarwala.news
रायपुर। आरक्षण बहाली पर विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है, आज सरकार 76% आरक्षण को लेकर विधेयक लाएगी। CM भूपेश बघेल 2 विधेयक पेश करेंगे। सदन में चर्चा के बाद विधेयक पारित किया जाएगा। इस बार आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 के नाम से यह विधेयक पेश किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थाओं के प्रवेश के लिए भी आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 भी पेश किया जाएगा। मामले में मंत्री कवासी लखमा ने का कि सीएम भूपेश बघेल के पुरखे आदिवासी रहे होंगे।
इसके साथ ही सरकार 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए शासकीय संकल्प भी लाएगी। साथ ही द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर चर्चा की जाएगी, जिससे आज फिर सदन गरमाने की संभावना है। वहीं विपक्ष आरक्षण सीमा को 85% तक कराने की तैयारी में है। वहीं आज आरक्षण को लेकर मंत्री कवासी लखमा का बयान आया है, उन्होंने कहा कि आज आरक्षण देने के मामले में नया रिकॉर्ड दर्ज होगा, सत्र आयोजन कर आरक्षण देने वाले भूपेश बघेल पहले CM बनेंगे। विशेष विधानसभा सत्र का आयोजन कर आरक्षण देंगे। उन्होंने कहा कि CM भूपेश बघेल के पुरखे आदिवासी रहे होंगे। तभी उनका आदिवासी के प्रति दिल खुला है। वहीं इस बीच खबर है कि भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के कक्ष में बैठक हो रही है, आरक्षण को लेकर लाए जाने वाले संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा जारी है, बैठक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, रमन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ विधायक पुन्नूलाल मोहले, सौरभ सिंह, रंजना साहू और ननकीराम कंवर मौजूद रहे हैं।