सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान 1 दिसंबर से…

raipur@khabarwala.news

अम्बिकापुर 28 नवम्बर 2022 :राज्य शासन के निर्देशानुसार टीबी एवं कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु समुदाय में प्रत्येक मरीज की पहचान कर जांच एवं उपचार हेतु जिले में पहले चरण में 1 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 तक सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ के संभावित मरीजों की पहचान कर उनका जांच करना एवं धनात्मक मरीजों को उपचार प्रदाय किया जाना है। इसी कड़ी के दूसरे चरण में 2 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सभी निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम, प्राइवेट प्रैक्टिशनरों व केमिस्टों द्वारा चिन्हांकित टीबी एवं कुष्ठ के संदेहास्पद मरीजों के दैनिक सूची प्राप्त कर टीबी एवं कुष्ठ के पोर्टल में इंद्राज किया जाएगा। यदि किसी मरीज को जांच की आवश्यकता है तो निःशुल्क जांच हेतु सैम्पल एकत्र करेंगे।

खोज अभियान हेतु मितानिनों के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2022 के दौरान घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के आधार पर संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी। 16 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 के दौरान मितानिन द्वारा खोजे गए शंकास्पद टीबी एवं कुष्ठ के मरीजों का पुनः परीक्षण संबंधित क्षेत्र के एमपीडब्ल्यू एवं एनएमए द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक घर जाकर सभी व्यक्तियों में लक्षणों का पता लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *