समुद्र में बढ़ेगी नौसेना की ताकत, तीसरा बड़ा सर्वेक्षण पोत ‘इक्षक’ किया गया लॉन्च…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना की ताकत में और इजाफा हुआ है। दरअसल, आज चेन्नई के कट्टुपल्ली में दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लाइंग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल एमए हम्पीहोली की उपस्थिति में सर्वे वेसल्स ‘इक्षक’ को लॉन्च किया गया।

भारतीय नौसेना के लिए बनाए जा रहे चार बड़े सर्वेक्षण पोत के प्रोजेक्ट के तीसरे पोत ‘इक्षक’ की लॉन्चिंग मील का एक पत्थर साबित होगी।

सर्वे वेसल्स ‘इक्षक’ के नौसेना में शामिल होने के बाद समुद्री सुरक्षा की निगरानी में काफी मदद मिलेगी। साथ ही नौसेना की ताकत बढ़ाने वाला यह जहाज रक्षा तैयारियों को और मजबूती प्रदान करेगा। स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित यह जहाज मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप बनाया गया है।

‘इक्षक’ नाम का यह पोत सर्वे वेसल लार्ज (Survey Vessel Large – SVL) परियोजना के तहत बनाए जा रहे चार जहाजों की श्रृंखला में तीसरा है। इसे भारतीय शिपबिल्डर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स और एल एंड टी ने मिलकर बनाया है। गौरतलब है कि इस श्रंखला का पहला बड़ा सर्वे पोत संध्याक था। जिसे बीते साल दिसंबर माह में लॉन्च किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *