www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 26 नवम्बर 2022 :कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने जिला चिकित्सालय बलरामपुर के परिसर में स्थित श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण में उन्होंने स्टॉक पंजी, जेनेरिक दवाओं की उपलब्धता तथा विक्रय की जानकारी ली।
कलेक्टर ने श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के संचालक से डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही उन्होंने मेडिकल स्टोर में अन्य दवाईओं से संबंधित कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट रखने के निर्देश दिये, कलेक्टर ने इस दौरान मेडिकल स्टोर में दवाओं की खरीदी करने आये लोगों से चर्चा करते हुए शासन की महत्वाकांक्षी श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में दवाओं पर दी जा रही छूट व उससे हो रही बचत के संबंध में जानकारी ली।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर श्री भरत कौशिक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एच.एस मिश्रा उपस्थित रहे।