’कलेक्टर श्री ध्रुव ने ली जिले के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक’…

www.khabarwala.news

schedule
2022-11-26 | 17:07h
update
2022-11-26 | 17:07h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
’कलेक्टर श्री ध्रुव ने ली जिले के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक’…

raipur@khabarwala.news

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 26 नवम्बर 2022 :कलेक्टर श्री पीएस ध्रुव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्यों की बैठक ली और शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन, विद्यालय में छात्र-छात्राओं की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनवाकर वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कक्षा 10वीं एवं 12वीें बोर्ड परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित कराने, विद्यालयों में शिक्षकों का समय पर उपस्थिति देते हुए लापरवाह शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने कहा।

Advertisement

बैठक की शुरूआत में कलेक्टर द्वारा शिक्षा के तीन चरण स्मृति, बोध एवं चिंतन पर विशेष रूप से प्राचार्यों का ध्यान केन्द्रित किया गया। विद्यालय की कमियों को दूर करके तथा छात्रों में बौद्धिक विकास एवं कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। बच्चे लगभग 6 घंटे स्कूल में रहते हैं, उस अवधि में बच्चों के सर्वागींण विकास पर जोर दें। विद्यालयों में नियमित रूप से पालक समिति की बैठक पर आयोजित कर शाला की समस्त गतिविधियों की जानकारी पालक समिति को देने की बात कही गई। स्कूल में बच्चों को सामान्य रूप से शिक्षा देना तथा बच्चों में स्वस्थ प्रतियोगिता एवं उच्च कोटि के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही गई। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों हेतु अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने हेतु विशेष तैयारी की आवश्यकता है तथा प्राचार्य शिक्षकों के पढ़ाते समय कक्षा का अवलोकन अवश्य करें।

कलेक्टर ने बैठक में जिले में समस्त स्वामी आत्मानंद स्कूलों के प्राचार्याेेें को छात्रों के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने अंदर निहित गुणों को निकालकर बच्चों को प्रदान करें तथा छात्रों में शिक्षकों से प्राप्त गुणों को आत्मसात करने तथा गुणों को उकेरने का प्रयास हो। यदि शिक्षक समय पर स्कूल नही पंहुचते है तथा अध्यापन में रूचि नही लेते हैं ऐसे शिक्षकों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। ज्ञान के सागर को विद्यार्थियों पर उड़ेलने एवं सही आकृति देने की बात कही गई। जब बच्चों से कुछ पूछा जाये तो बच्चों में जवाब देने की क्षमता का विकास करें।

कलेक्टर द्वारा प्राचार्यों से हिन्दी एवं कला से संबधित विषयों पर विकल्प देते हुए उत्तर जानने की कोशिश की गई। कलेक्टर द्वारा विभिन्न महापुरूषों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा आज संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के संबंध में बहुत रोचक जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्यों को यह निर्देशित किया गया कि उनके विद्यालय में ऐसे छात्र जिनका जाति प्रमाण पत्र नही बना है, उसे 31 दिसंबर 2022 तक अनिवार्यतः बना लिया जावे तथा इस कार्य में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को भी बैठक में निर्देशित किया गया।

आज संविधान दिवस के अवसर पर सभाकक्ष में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्राचार्यों ने संविधान की प्रस्तावना का पठन किया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) खडगवां श्रीमती नयनतारा सिह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भरतपुर श्री मूलचंद चोपड़ा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) चिरमिरी श्री बी.एस.मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण भगत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा, सर्व तहसीलदार एवं सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिले के सभी प्राचार्य उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.11.2024 - 13:51:24
Privacy-Data & cookie usage: