मनरेगा अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा के काम स्वीकृत…

raipur@khabarwala.news

नारायणपुर, 25 नवंबर 2022 :जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी नरेगा सिक्योर सॉॅॅफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांव, हलामीमुंजमेटा, कोंगेरा, टिमनार, बोरपाल, करलखा, खड़कागांव, आमगांव, बड़ेजम्हरी, बागडोंगरी, बाकुलवाही, बावड़ी, बोरण्ड, देवगांव, गढ़बेंगाल, गौरदण्ड, करमरी, कोलियारी, मढ़ोनार, मातला, नाउंमुंजमेटा, नेलवाड़, फरसगांव, रायनार और सोनपुर में तालाब निर्माण, मवेशी हेतु शेड निर्माण, सूअर आश्रय, कुक्कुट पशुधन आश्रय निर्माण, भुमि समतलीकरण, चेक डेम निर्माण, और डबरी निर्माण हेतु 1 करोड़ 65 लाख से ज्यादा के रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये है। उक्त कार्याे को पूर्ण करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्याे को योजनाओं का प्रावधानों एवं नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *