टीम वर्क के रूप में कार्य कर सूचना आयोग को सफल बनाएं: अग्रवाल – www.khabarwala.news

टीम वर्क के रूप में कार्य कर सूचना आयोग को सफल बनाएं: अग्रवाल

www.khabarwala.news

schedule
2022-11-23 | 14:08h
update
2022-11-23 | 14:08h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
टीम वर्क के रूप में कार्य कर सूचना आयोग को सफल बनाएं: अग्रवाल
टीम वर्क के रूप में कार्य कर सूचना आयोग को सफल बनाएं: अग्रवाल – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 23 नवंबर 2022 :राज्य सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल 

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के राज्य सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल को आयोग कार्यालय में आज सेवा निवृत्ति होने पर सादे समारोह में विदाई दी गई। सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सूचना आयोग में टीमवर्क के साथ कर आयोग के कार्यों को सफल बनाएं। आयोग के सभी अधिकारी और कर्मचारी सकारात्मक सोंच से कार्य करते हुए आयोग का नाम रोशन करें।

 

निवृर्तमान राज्य सूचना आयुक्त श्री अगवाल ने कहा कि आयोग में 5 वर्ष का कार्यकाल उपलब्धि भरा रहा है। आयोग में विगत पॉंच वर्षों में 8506 प्रकरणों का निराकरण कर एक रिकार्ड कायम किया। उन्होंने कहा कि आयोग में संसाधनों की कमी के बाद भी कुशलता से कार्य सम्पादित किए। आयोग में ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसके तहत आवेदन अपने घर से ऑनलाईन आवेदन कर जानकारी हासिल कर सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आयोग के द्वारा वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2022 तक के महत्वपूर्ण निर्णयों को संकलित कर प्रकाशन कराया गया, जो जनसूचना अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों और अपीलार्थियों के लिए मार्गदर्शी साबित हो रहा है। उन्होंने सूचना आयुक्त श्री त्रिवेदी, श्री जायसवाल से कहा कि लंबित प्रकरणों को ज्यादा से ज्यादा निराकरण करने का प्रयास करें।

Advertisement

 

राज्य सूचना आयुक्त श्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि श्री अग्रवाल सरल, सहज और संवदनशील हैं। उनका ज्ञान और मार्गदर्शन सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में काम आएगा। श्री अग्रवाल आदेशों, निर्देशों का पालन कराने में तत्पर रहते थे और अधिकारी एवं कर्मचारियों को साथ लेकर चलने वाले थे। श्री अग्रवाल में कार्याे के प्रति सजगता और सक्रियता देखी जा सकती थी। श्री त्रिवेदी ने बताया कि कोरोनाकाल में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोग में अपील और शिकायत के प्रक्ररणों की सुनवाई की जाती रही, जिसके माध्यम से अपीलार्थी, और जनसूचना अधिकारी अपनी बात आसानी से रख सकते थे।

 

राज्य सूचना आयुक्त श्री धनवेन्द्र जायसवाल ने कहा कि कर्म ही पूजा है, हमेशा अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार रहकर कार्य सम्पादित करते रहे हैं और कानून की परिधि में रहकर कार्य करते रहें। आयोग में भी उनके कार्यशैली की प्रशंसा की जा रही है। आयोग का प्रकाशन वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2022 तक के महत्वपूर्ण निर्णयों में सबसे ज्यादा श्री अग्रवाल के निर्णय है, जिसमें उन्होंने सर्वाेच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय ओर केन्द्रीय सूचना आयोग के निर्णय को उदाहरण के रूप में शामिल किया है, जो अनुकरणीय है। वे प्रशासनिक क्षेत्र से होने के नाते व्यावहारिक ज्ञान के मामले में सम्पन्न थे। आयोग के सचिव श्री आनंद मसीह ने कहा कि श्री अग्रवाल के संयमित और प्रशासनिक सेवा कार्या का मार्गदर्शन आगे भी आयोग को मिलता रहेगा।

राज्य सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल की विदाई के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग की ओर से सचिव श्री आनंद मसीह ने शाल श्रीफल, राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अवर सचिव श्रीमती गीता शुक्ला दीवान, संयुक्त संचालक श्री धनंजय राठौर, स्टाफ आफिसर श्रीमती रजनी छड़ीमली, श्री बीरेन्द्र गुप्ता, श्री संजय वापट, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री जे.आर. रावटे, अनुभाग अधिकारी श्री अतुल कुमार वर्मा सहित आयोग के अधिकारी, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
22.04.2025 - 22:56:40
Privacy-Data & cookie usage: