raipur@khabarwala.news
बालोद, 23 नवम्बर 2022 :कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आम लोगों व स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र नियमित रूप से जारी किया जा रहा है। इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने हेतु जिले में राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से शिविर लगाकर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप स्कूली छात्र-छात्राओं को संबंधित स्कूलों में तथा आम लोगों को भी आसानी से जाति प्रमाण पत्र मिल रहा है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि जिले में 22 अक्टूबर से 22 नवम्बर 2022 तक 01 माह में ही 3249 लोगों को जाति प्रमाण जारी किया गया है। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 2127 जाति प्रमाण पत्र और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के कुल 1122 जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत गुण्डरदेही तहसील में 944, डौण्डीलोहारा तहसील में 248, अर्जुन्दा तहसील में 490, डौण्डी तहसील में 76, बालोद तहसील में 157 और गुरूर तहसील में 212 जाति प्रमाण जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अंतर्गत गुण्डरदेही तहसील में 131, डौण्डीलोहारा तहसील में 289, अर्जुन्दा तहसील में 66, डौण्डी तहसील में 244, बालोद तहसील में 212 और गुरूर तहसील में 180 जाति प्रमाण जारी किया गया है।