raipur@khabarwala.news
सूरजपुर, 22 नवम्बर 2022: राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोह जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में माननीय पारस नाथ राजवाड़े भटगांव विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह के अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह एवं सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व मुकेश राजवाड़े विद्यालय के पालक प्रतिनिधि आलोक साहू के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा सीएमएचओ के द्वारा विभिन्न नेत्र रोग की जानकारी, बचाव तथा स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष प्रकाश डाला गया। संसदीय सचिव ने बच्चों की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय की मरम्मत एवम् विद्यालय में आने वाले पलकों के लिए वैटिंग हाल निर्माण हेतु शासन से बात कर पहल कराने की बात कही। कार्यक्रम में डॉ. मुकेश गुप्ता, पीएचसी प्रभारी मीना सोनी, नेत्र सहायक अधिकारी मारुतिनंदन, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र यदु और शिक्षक डॉ.जे.एच. सिद्धकी, डीआर कंवर, डीपी देवांगन, सी.आर. चौहान, पद्मिनी तिवारी, पारुल सक्सेना, शिखा, प्रतिभा प्रजापति, एम.के. सोनी, प्रदीप सिंह स्टाफ नर्स सुनीता सैनी नेत्र सहायक अधिकारी ऋतु राज सिन्हा, श्यामलाल चौधरी इमरान खान स्वस्थ विभाग से दीपक साहू, दिनेश राजवाड़े, नारेंद्र ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।