raipur@khabarwala.news
जगदलपुर, 18 नवम्बर 2022 :राजीव युवा उत्थान योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के निवासी, स्नातक तथा वार्षिक आय 03 लाख से कम ऐसे अभ्यार्थियों के लिए राजीव युवा उत्थान योजना 2019 के अंतर्गत आयोजित सत्र 2022-2023 में जगदलपुर स्थित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा की तिथि 20 नवम्बर परीक्षा केंद्र धरमपुरा हायर सेकण्ड्री स्कूल मुरिया सदन के पास समय प्रातः 09 से 09.30 बजे तक परीक्षा परिणाम और काउंसलिंग दस्तावेज परीक्षण की 21 नवम्बर एवं प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ करने की तिथि 01 दिसम्बर 2022 को किया जाएगा। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश लेकर एसएससी, रेल्वे, व्यापम, बैंकिंग के परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसमें कुल स्वीकृत सीट 100 (अनुसूचित जाति 50, अनुसूचित जनजाति 30 एवं अन्य पिछड़ा में 20 सीट) स्वीकृत है। महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित होगी।