raipur@khabarwala.news
बिलासपुर, 16 नवम्बर 2022 :छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आज यहां श्रमिक सम्मेलन का आयोजन श्रमिक प्रतिक्षालय में किया गया। इस सम्मेलन में जिले के 818 श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत् 1 करोड़ 72 लाख 10 हजार रूपए से अधिक की राशि से लाभान्वित किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अगुवाई में राज्य शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं के चलते आज राज्य उन्नति की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, छ.ग. पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र शुक्ला, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय, श्री विजय केशरवानी सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री अग्रवाल ने कहा कि पहले श्रमिकों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था लेकिन अब डीबीटी के माध्यम से योजनाओं की राशि सीधे श्रमिकों के खाते में पहुंच जाती है। उन्होंने श्रमिकों से श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाने की अपील की। विधायक श्री शैलेष पाण्डेय ने कहा कि श्रमिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। छ.ग. पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि श्रमिक सम्मेलन एक बहुत ही अच्छा आयोजन है। इस प्रकार के आयोजन से श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलती है, जिसका वे लाभ उठा सकते है। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल द्वारा श्रम विभाग के मोबाईल ऐप श्रमेव जयते के माध्यम से श्रमिक पंजीयन के लिए शिविरों का लोकार्पण किया गया। सम्मेलन में मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत 50, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण योजना में 745, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना में 1, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 13 और मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक निःशुल्क श्रमिक कार्ड योजना के तहत 8 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। सहायक श्रमायुक्त श्रीमती ज्योति शर्मा ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सम्मेलन में जिले भर से लगभग 3 हजार श्रमिक शामिल हुए।