raipur@khabarwala.news
मेषः सूर्य का राशि परिवर्तन इस राशि के जातक के जीवन में अप्रत्याशित उतार चढ़ाव लाएगा. इस दौरान मान सम्मान में वृद्धि होगी. इस राशि के प्रतियोगियों को अच्छे अंक के लिए अच्छे प्रयास की जरूरत होगी. संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है.
वृषः इस राशि के जातक के लिए कार्य व्यापार में अच्छे दिन लाएगा. शादी विवाह संबंधी बातचीत में देरी कर सकता है. दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा, प्रतीक्षारत कार्य पूर्ण होंगे. ससुराल पक्ष से रिश्तों के लिए सावधान रहना होगा.
मिथुनः इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन वरदान जैसा है. सोची समझी रणनीति कारगर होगी. देशाटन का योग, कचहरी का मुकदमा पक्ष में आने का संकेत. विदेश में नौकरी या नागरिकता के प्रयास का परिणाम शुभ हो सकता है.
कर्क : शोधपरक और रचनात्मक कार्यों में इस अवधि में सफलता मिल सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, फंसा उधार वापस मिल सकता है. प्रतियोगियों के लिए शुभ संकेत मिल रहे हैं.
सिंह : अप्रत्याशित उतार चढ़ाव आ सकता है. माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. मित्रों और संबंधियों से संबंधित अशुभ समाचार की आशंका. यात्रा में सावधान रहें, सरकारी विभागों में आवेदन का समय अनुकूल.
कन्याः सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होना कन्या राशि के जातकों के लिए फायदेमंद है. कठिन परिस्थितियों से भी आसानी से निकल जाएंगे. ऊर्जा और रणनीति का जितना सही इस्तेमाल करेंगे, उतनी सफलता निश्चित. धर्म और आध्यात्म के प्रति रूचि बढ़ेगी.
तुलाः सूर्य का गोचर तुला राशि के जातकों को कई खट्टे मीठे अनुभव करा सकता है. आकस्मिक धन प्राप्ति का योग है तो स्वास्थ्य खासतौर पर दायीं आंख का ध्यान देने की जरूरत है. डूबा धन वापस मिलने की उम्मीद, नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि में सूर्य का गोचर होना हर तरह की सफलता दिलाएगी. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आ सकती है. शोधपरक कार्यों में सफलता मिलेगी. मान सम्मान में वृद्धि और शासन के सहयोग का योग.
धनु: व्यय भाव में सूर्य के गोचर रहने के दौरान इस राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं. बायीं आंख से संबंधित बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. कष्टकर यात्रा और मित्रों और संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति का योग बन रहा है.
धनु: व्यय भाव में सूर्य के गोचर रहने के दौरान इस राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं. बायीं आंख से संबंधित बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. कष्टकर यात्रा और मित्रों और संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति का योग बन रहा है.
मकर: वृश्चिक राशि में सूर्य मकर राशि के लोगों को बेहतरीन सफलता दिलाएंगे. बड़े से बड़ा कार्य नया अनुबंध लाभ दिलाएगा. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की मदद मिलेगी.
कुंभः सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होना इस राशि के जातक के लिए अच्छा रहेगा. कार्य व्यापार के लिहाज से अनुकूल स्थिति तो माता पिता के स्वास्थ्य से संबंधित प्रतिकूल स्थिति बन सकती है. सरकारी सर्विस के आवेदन के लिए उपयुक्त समय.
मीनः सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर होना, मीन राशि के जातकों के लिए अप्रत्याशित सुखद परिणाम लाएगा. आध्यात्मिक विकास और निर्णयों की सराहना होगी. जो लोग नीचा दिखाने की कोशिश में रहते हैं वही मदद करेंगे.