मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं, यह जानने आया हूँ…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 15 नवम्बर 2022: मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं, यह जानने आया हूँ। हम लोग योजनायें बनाते हैं इनका जमीनी क्रियान्वयन कैसा है यह देखने आप लोगों के बीच आया हूँ।

 

पंथी नृत्य से आप लोगों ने स्वागत किया। फिर करी लड्डू से तौला। आपके स्नेह से अभिभूत हूँ।

 

किसानों की ऋणमाफी से अपनी बात शुरू करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों को हमने लाभान्वित किया। गन्ने की सबसे ज्यादा कीमत हमारे यहां है।कोदो कुटकी हम लोग खरीद रहे हैं।

 

इस साल फसल काफी अच्छी है,

घुमका में मैंने देखा कि मुरूम वाली भूमि है फिर भी भरपूर फसल है।

 

अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके बीच आया और जाना कि कैसे जमीनी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है। खुशी हुई कि बढ़िया काम हो रहा है।

 

– उन्होंने कहा कि आज और डोंगरगांव में पारधी जाति के लोगों ने जाति प्रमाणपत्र की बात आई। मध्यप्रदेश में कुछ चुनिंदा जिले में यह अधिसूचित थे।

अब मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पारधी जाति के लोगों को जाति प्रमाणपत्र के लिए विशेष रूप से कार्य करें और जो तकनीकी दिक्कत है उसे दूर करें।

 

– देखिए भेंट मुलाकात से कितना लाभ होता है। एक पारधी जाति की बेटी ने अपनी बात रखी और प्रदेश भर के पारधी जाति के लोगों को लाभ मिल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *