raipur@khabarwala.news
रायपुर, 15 नवम्बर 2022 :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के खेलो से ग्राम सिंगापुर की 65 वर्षीय श्रीमती त्रिवेणी ठाकुर को अपने बचपन की याद आ गई। पंचायत स्तर से लेकर जोन स्तर तक छत्तीसगढ़ी खेल बिल्लस और फुगड़ी में प्रथम स्थान प्राप्त की और अब जिला स्तर में पहुंच गई।
श्रीमती त्रिवेणी ठाकुर ने बताया कि जब पता चला कि फुगड़ी और बिल्लस जैसे खेल की प्रतियोगिता गांव में हो रहे हैं तब उन्हें बचपन की याद आई और हिस्सा लेने पहुंच गई। उन्होंने बताया कि जब प्रतियोगिता में खेली तो लगा की बचपन के दिन वापस आ गए है और लगातार खेलती रही। मुझे पता नहीं था कि प्रथम स्थान प्राप्त करूंगी। अब पुराने खेल से उत्साह वापस आया है। गांव में बच्चों, युवा, बुजुर्ग, महिला को खेल के मैदान में देख कर रौनक नजर आ रही है। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में सभी अपना दम- खम दिखा रहे है। उन्होंने बचपन के दिन वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।