छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के तहत जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 से 23 नवम्बर तक…

raipur@khabarwala.news

धमतरी 15 नवम्बर 2022 :छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी 21 से 23 नवम्बर तक किया जाएगा। स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विकासखण्ड स्तर पर चयनित कुल 1980 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक 21 नवम्बर को कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं 22 नवम्बर को खो-खो, फुगड़ी, भौंरा, पिट्ठुल, बांटी और 23 नवम्बर को लंगड़ी दौड़, 100 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, लंबी कूद, संखली, गिल्ली डंडा और बिल्लस के खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया ने खेल प्रतियोगिताआंे के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा है। इसके तहत सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की होगी। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को कानून एवं शांति व्यवस्था, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी, विभागीय समन्वय कर खेलों का सुचारू संचालन/संपादन का जिम्मा सौंपा गया है। आयुक्त, नगरपालिक निगम धमतरी का दायित्व होगा कि वे खेल मैदान की साफ-सफाई, पेयजल एवं वाहन चलित शौचालय की व्यवस्था और नगरीय निकायों के खेल प्रतिभागियों को नोडल अधिकारी के साथ निर्धारित स्थल में उपस्थित कराएं। एम्बूलेंस और प्राथमिक चिकित्सा दल की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाएगी। वहीं पूरे खेल को सम्पन्न कराना, निर्णायक दल और खेल शिक्षक की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी और पंडाल, टेंट, माईक तथा खेल मैदान समतलीकरण कार्य की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग की होगी। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का दायित्व होगा कि वे विकासखण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रत्येक खेलों के नोडल अधिकारियों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए।

खाद्य अधिकारी और सहायक परियोजना अधिकारी एनआरएलम जिला पंचायत द्वारा प्रतिभागी, नोडल अधिकारी और व्यायाम शिक्षकों के लिए टोकन प्रक्रिया के माध्यम से भोजन और आमजनों के लिए खाद्य सामग्रियों के स्टॉल की व्यवस्था की जाएगी। खेलों के सफल संपादन के लिए अंतर्विभागीय समन्वय, कबड्डी मेट और अन्य आवश्यक खेलकूद सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना और खेल संबंधी शिकायत निवारण दल का गठन खेल अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इसी तरह उप संचालक पंचायत और सहायक संचालक कौशल विकास विभाग द्वारा आमंत्रण पत्र, प्रमाण पत्र, अतिथि मोमेंटो, ट्रॉफी, रेफरी टी शर्ट इत्यादि की व्यवस्था की जाएगाी। खेलों का प्रचार-प्रसार, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की व्यवस्था जनसम्पर्क विभाग और खेल के पूरे अवधि में रेडक्रॉस वालेंटियर्स की व्यवस्था जिला संगठक रेडक्रॉस तथा विकासखण्ड मुख्यालय से प्रतिभागियों को लाने और ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *