नारायणपुर, ओरछा में करियर प्लस कार्यक्रम का शुभारंभ…

raipur@khabarwala.news

नारायणपुर, 14 नवम्बर 2022 :नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड में नीति आयोग और बीवायजेयू के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछा में कैरियर प्लस कार्यक्रम का शुभारंभ टैब वितरण के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम के लिए प्रखंड के अधिकांश आंतरिक भागों से आने वाले ओरछा प्रखंड के 26 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ये सी.पी.पी प्रोग्राम के माध्यम से ऑनलाइन लाइव एनईईटी कोचिंग का लाभ उठाएंगे। बैच की शुरुआत टैब और ईयरफोन वितरण के साथ हुई। छात्रों को एनईईटी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक सभी सामग्री भी प्राप्त होगी। यह पहली बार होगा, जब ओरछा बायजूस एनआईटीआई, आयोग की मदद से और नारायणपुर जिला प्रशासन के सहयोग से डिजिटल लर्निंग सिस्टम प्राप्त कर रहा है और इसका अनुभव कर रहा है। इस आयोजन के दौरान हमारे पास खंड शिक्षा अधिकारी श्री डी. पी. रावटे, सहायक जिला योजना अधिकारी श्री महेंद्र डेहरी, प्रोग्रामर श्री विपिन मिश्रा, सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सम्से नाग, बायजूस की परियोजना प्रबंधक एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *