raipur@khabarwala.news
नारायणपुर 10 नवम्बर 2022 :शासन की मुख्यमंत्री मोबाइल मेडिकल यूनिट से स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है। यह योजना जनसामान्य के लिए बहुत उपयोगी एवं कारगर साबित हो रही है। इस योजना से नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण और दवाओं से लैस मोबाइल मेडिकल यूनिट अब शहर के हर मोहल्ले तक पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। नगर पालिका क्षेत्र नारायणपुर में मुख्यमंत्री मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा वार्ड-वार्ड पहुचकर स्वास्थ्य जांच किया जा रहा। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर अब आंगनबाड़ी के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने मुख्यमंत्री मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अधिक से अधिक स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न स्थानों का चिन्हांकन कर शिविर लगाएं। ऐसे स्थान जहां बड़ी संख्या में जनसामान्य कार्य कर रहे हों इसके साथ ही आंगनबाड़ी, स्कूल, कालेज जैसे स्थानों में स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री मोबाइल मेडिकल यूनिट से अब तक 10 हजार 750 लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया है, इसमे से 7 हजार 922 लोगों को दवा वितरण, 3563 लोगो का टेस्ट किया गया है।