raipur@khabarwala.news
बेमेतरा 07 नवम्बर 2022: छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार बेमेतरा जिले के 07 सरपंच तथा 24 पंचों के उप निर्वाचन 2022 कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित किया जाना है। अतः छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा 42, सहपठित छत्तीसगढ़ पंचायत नियम, 1995 के नियम 2 (ख), 2 (ज), 9 (2) तथा 17 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने एक आदेश जारी कर अपील प्राधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें सम्पूर्ण जिला बेमेतरा हेतु अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर बेमेतरा को बनाया गया है, विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम कुंरा, पेण्ड्री, कवराकांपा, हाथाडांडू के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ एवं तहसीलदार नवागढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड बेरला के ग्राम कंडरका, मोहभट्ठा, गाड़ामोर, अकोली, ढाबा, चोंगीखपरी, गोड़गिरी, कुसमी, भटगांव के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेरला को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बेरला को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये हैं। विकासखण्ड बेमेतरा के ग्राम कोदवा, भनसुली, चरगवां, बावाघठोली, मरतरा, बहेरा (का), लोलेसरा, बहेरा (कु), नवागांव (खु), मुलमुला के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बेमेतरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये हैं। इसी तरह विकासखण्ड साजा के ग्राम पेण्ड्रीकला, गोड़मर्रा, पथर्रीखुर्द, गडुवा, कांचरी, तेन्दुवा, कारेसरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार साजा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिलाधीश ने इन अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त संलग्न दिशा-निर्देश एवं कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही करते हुए वांछित जानकारी यथासमय स्थानीय निर्वाचन शाखा बेमेतरा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।