कहीं भी चलते-फिरते कर लें Charge Card से फोन चार्ज, मिनटों में फुल हो जाएगी बैटरी!

www.khabarwala.news

schedule
2022-11-05 | 10:14h
update
2022-11-05 | 10:14h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
कहीं भी चलते-फिरते कर लें Charge Card से फोन चार्ज, मिनटों में फुल हो जाएगी बैटरी!

raipur@khabarwala.news

Charge Card Battery Charger Price in India: आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए किस डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं? अगर जवाब चार्जर है तो ये सही लेकिन अगर घर से बाहर हैं जहां कोई पावर सोर्स नहीं जिससे चार्जर की वायर कनेक्ट होकर बिजली (Smartphone Charger) मिले और फिर फोन चार्ज हो सके, तो ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे?

Advertisement

 

 

 

शायद इसका भी जवाब आप देते हुए पावर बैंक (Power Bank) कहेंगे। ट्रैवलिंग के दौरान पावर बैंक एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है, लेकिन कहीं ना कहीं साथ में इसे केयरी करना कई बार थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप चार्ज कार्ड (Charge Card) डिवाइस का यूज कर सकते हैं।

 

क्या है चार्ज कार्ड

 

जी हां, चार्ज कार्ड एक ऐसा डिवाइस है जिसे आप अपने पर्स या पॉकेट में आसानी से रख सकते हैं। इस कार्ड की मदद से तुरंत स्मार्टफोन फुल चार्ज हो सकता है। इस डिवाइस को चार्जिंग कार्ड (Charging Card) के नाम से भी जाना जाता है। देखने में ये किसी क्रेडिट या डेबिक कार्ड की तरह लगेगा लेकिन काम पावर बैंक की तरह करता है।

मार्केट में इसकी काफी बिक्री हो रही है। बढ़ती मांग का सबसे बड़ा कारण ये है कि इस डिवाइस को पॉकेट में रख सकते हैं और ये फोन को चार्ज (Best Charging Device) कर सकता है। इसे अलग-अलग वेरिएंट के साथ देखा जा सकता है। इसका वजन 10 ग्राम से लेकर 50 ग्राम के बीच होता है, लेकिन डिजाइन में ये पतला ही होता है जो आसानी से कहीं भी फिट हो सकता है।

 

कितनी mAh बैटरी मिलेगी?

 

इमरजेंसी के तौर पर ये चार्जिंग कार्ड बड़ा काम आ सकता है। इसमें 2300mAh की बैटरी होती है। इसके इस्तेमाल से फोन को ठीक-ठाक चार्ज किया जा सकता है। इससे चार्ज फोन घंटों चार्ज हो सकता है। फोन को चार्ज करने के लिए मार्केट में ये एक ट्रेंडिंग प्रोडक्ट बन चुका है।

Charge Card Battery Charger Price

बात करें कीमत की तो चार्जिंग कार्ज को आप 500 रुपये से 2000 रुपये तक की कीमत के बीच खरीद सकते हैं। अलग-अलग वेरिएंट की कीमत मार्केट में अलग-अलग है। आप चाहें तो इसे फ्लिपकार्ट या अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
04.11.2024 - 09:18:53
Privacy-Data & cookie usage: