सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिलेगी सीजेरियन प्रसव की सुविधा…

raipur@khabarwala.news

– विशेष मापदंड के अनुरूप जुटाए जा रहे संसाधन

तखतपुर/बिलासपुर, 2 नवंबर 2022, संस्थागत प्रसव के क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सीजेरियन प्रसव को बढ़ाने का प्रयास हो रहा है, ताकि जरूरतमंद मरीजों को सरकारी अस्पतालों में ही सुविधा मिल सके। इसी क्रम में तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी जल्द ही सीजेरियन प्रसव की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी।

इसके लिए बीते दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जिला अस्पतालों में सीजेरियन के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ही सीजेरियन प्रसव कराने की सुविधा यथासीघ्र शुरू कराने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने को कहा है। इसी के आलोक में ऑपरेशन थियेटर ( ओटी) के उन्नयन के लिए जरूरी मशीन एवं अन्य संसाधन जुटाने का काम शुरू हो गया है। ओटी में मशीन के आते ही केन्द्र में सीजेरियन प्रसव की सुविधा मिलने लगेगी। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ श्रीवास्तव ने बताया: “सरकारी अस्पताल जहां पर स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और प्रसव कराने की सुविधा है वहां पर सिजेरियन से प्रसव सुविधा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी चिकित्सक एवं जरूरी अन्य स्टाफ हैं, यहां पर सीजेरियन के लिए जरूरी मशीन लगते ही लोगों को सीजेरियन प्रसव की सुविधा मिलने लगेगी। जिससे ग्रामीणों को शहर नहीं जाना पड़ेगा और जिला अस्पताल पर दबाव भी कम होगा।“

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील हंसराज ने बताया: “जिला अस्पताल में सीजेरियन प्रसव के दबाव को कम करने के लिए अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों जहां प्रतिमाह प्रसव की संख्या ज्यादा है, उन केन्द्रों में सीजिरेयन प्रसव की सुविधा भी मरीजों को प्रदान की जाएगी। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तखतपुर में भी सीजेरियन प्रसव सुविधा दिए जाने की तैयारी है। इसी के मद्देनजर बीते दिनों सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने केन्द्र का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए ।“ उन्होंने आगे बताया: “सरकारी अस्पतालों में सीजेरियन कराने के लिए मरीजों का दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि निजी अस्पतालों में सीजेरियन प्रसव का खर्च ज्यादा होता है। इसलिए ही सिम्स सहित जिला अस्पताल पर दबाव बढ़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीजेरियन प्रसव सुविधा मिलने से एक ओर जहां जिला अस्पताल और सिम्स पर सीजेरियन प्रसव का दबाव कम होगा। वहीं दूसरी ओर मरीजों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। सरकारी अस्पतालों में सीजेरियन प्रसव को बढ़ाने का काम चल रहा है। इसके तहत तखतपुर सीएचसी में बहुत जल्द ही सीजेरियन शुरू कर दिए जाएंगे। इसके लिए ओटी उन्नयन कार्य चल रहा है और यहां विशेष मशीन भी लगेगी।“

प्रतिमाह 70 प्रसव- सामुदायिक केन्द्र में प्रतिमाह औसतन 70 प्रसव कराए जाते हैं। वहीं गंभीर एवं सीजेरियन प्रसव वाले मामलों को सिम्स तथा जिला अस्पताल भेजा जाता है। सामुदायिक केन्द्र में चिकित्सक मौजूद है और सीजेरियन प्रसव सेवा आसानी से कराया जा सकता है। ओटी का उन्नयन किया गया है। मशीन के लगते ही सीजेरियन प्रसव की सुविधा मिलने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *