तीन दिवसीय राज्योत्सव के रंगा-रंग शुभारंभ के लिए तैयार साईंस कॉलेज मैदान… – www.khabarwala.news

तीन दिवसीय राज्योत्सव के रंगा-रंग शुभारंभ के लिए तैयार साईंस कॉलेज मैदान…

www.khabarwala.news

schedule
2022-11-01 | 08:10h
update
2022-11-01 | 08:10h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
तीन दिवसीय राज्योत्सव के रंगा-रंग शुभारंभ के लिए तैयार साईंस कॉलेज मैदान…
तीन दिवसीय राज्योत्सव के रंगा-रंग शुभारंभ के लिए तैयार साईंस कॉलेज मैदान… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 01 नवम्बर 2022:  नागालैंड से 20 सदस्य वार डांस प्रस्तुत करने के लिए तैयार।अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहने वाले नागालैंड के आदिवासी वारियर पूरी तैयारी के साथ वार डांस का प्रदर्शन करेंगे।इनकी वेशभूषा खास आकर्षण का केंद्र है। बाघ के नाखूनएभाला और तीर का कलात्मक प्रदर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे उद्घाटन

शिल्पग्राम में दिखेगा अनूठी कलाकृतियों का संग्रह

विकास प्रदर्शनी में 21 विभागों के स्टॉल

फूड जोन में मिलेगा लजीज व्यंजनों का स्वाद

उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों के भी होंगे स्टॉल छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव के आगाज लिए तैयार

साईंस कॉलेज मैदान में देश-विदेश के कलाकार आदिवासी संस्कृति के इन्द्रधनुषीय रंग बिखेरने जुटे

Advertisement

रंग बिरंगे पोशाक से सजे नर्तक दलों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह

कुछ ही देर में शुरू होगा तीसरा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 11 बजे साइंस कालेज मैदान में करेंगे महोत्सव का शुभारंभ

10 देशों सहित सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से जनजातीय कलाकार पहुंचे हैं रायपुर

रंगारंग आयोजन के साथ नया इतिहास लिखने को तैयार है राजधानी रायपुरकरीब 4 हजार किलोमीटर दूर सर्बिया से छत्तीसगढ़ आया 10 सदस्य दल अपना नृत्य कौशल दिखाने बेताब।।काफी उत्साहित नजर आ रहे दल के सदस्य ने बताया कि वे पहली बार भारत और छत्तीसगढ़ आये हैं। वे सर्बिया के ट्रडिशनल डांस का जौहर दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए नही थक रहे।

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए तैयार होते कलाकार

तेलंगाना के कलाकार अपनी बारी का इंतजार करते हुए। प्रस्तुत करेंगे गुसाड़ी नृत्य

मिजोरम के कलाकारगरियाबंद के कलाकार

रूस के कलाकारों में दिख रहा उत्साह

 

– नर्तक दलों का मार्च पास्ट, परेड की तैयारी।

– सारे जहां से अच्छा गीत की धुन पर रैंप में उतरे इजिप्ट के लोक कलाकार।

– दूसरे क्रम में इंडोनेशिया के कलाकार अपनी उपस्थिति देते हुए।

– तीसरे क्रम में मालदीव के नर्तक दल, (हरा और लाल वेश भूषा के साथ)

– मालदीप के नर्तक दल अपनी लोक शैली की झलक।

– अगले क्रम में मोजम्बिक के नर्तक दल नृत्य करते हुए रेम्प पर।

– अपनी शानदार एंट्री से सबका मन मोह लिया मोंजाबिक के नर्तक दल ने।

– मंगोलिया के कलाकार सफेद और नीली रंग में छटा बिखेरते हुए।

न्यूजीलैंड के कलाकार अपनी काले रंग की वेशभूषा के साथ प्रस्तुत।

 

– इसके पश्चात रुस के कलाकारों की बहुत ही आकर्षक रंग बिरेंगे परिधान में मनमोहक उपस्थिति।

– रवांडा की नर्तक दल अगले क्रम में दर्शकों का वाहवाही बटोर रहे।

– सर्बिया की टीम मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए।

 

– “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा” के बैंड धुन पर कलाकारों की परेड शुरू।

– टोगो के कलाकार अपने राष्ट्रीय ध्वज के साथ परम्परागत वाद्य यंत्र जेस्ट के साथ परेड में शामिल।

– टोगो के नृत्य प्रतिनिधि हरे पीले लाल रंग के पोशाक पहने, साथ ही पारंपरिक मुकुट पहन कर प्रस्तुति देते हुए।

 

सभी राज्यों ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा

असम राज्य के दल में छत्तीसगढ़ के प्रवासी कलाकारों ने दी प्रस्तुति

आंध्रप्रदेश के कलाकार रेम्प पर अलग-अलग डांस फॉर्म की झलक प्रस्तुत करते हुए।

– अरुणाचल प्रदेश के कलाकार अपनी पारंपरिक वेशभूषा के साथ।

– असम से आए नर्तक दल मनमोहक प्रस्तुति देते हुए।

– असम के कलाकार मंच पर रंग बिरंगे पोशाक में मंच पर प्रस्तुति देते हुए।

जम्मू कश्मीर के कलाकार रैंप पर नृत्य शैली की झलक दिखाते हुए।

– गोवा के कलाकार पारंपरिक प्रस्तुति देते हुए।

– गुजरात के आदिवासी कलाकार पारम्परिक वेशभूषा के साथ हिस्सा लेते हुए।

– हिमाचल प्रदेश के कलाकार मनमोहक अंदाज़ में रैंप पर।

– सभी कलाकार तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दर्शकों की वाहवाही लूट रहे।

 

 

 

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
23.04.2025 - 03:04:59
Privacy-Data & cookie usage: