बिहार से लेकर ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान सहित कई देशों में रही छठ पर्व की धूम…

www.khabarwala.news

schedule
2022-10-31 | 07:19h
update
2022-10-31 | 07:19h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
बिहार से लेकर ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान सहित कई देशों में रही छठ पर्व की धूम…

raipur@khabarwala.news

सिंगापुर में छठ पर्व मनाते लोग

काचहि बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए… छठ का यह प्रसिद्ध गीत जो कभी बिहार के अंदर गूंजा करता था, आज पूरी धरती को गूंजायमान कर रहा है. सूर्य अराधना का लोक महापर्व छठ अब लोकल से ग्लोबल हो चुका है. आज दुनिया का शायद ही कोई हिस्सा हो जहां बिहारी रहते हों और छठ पर्व नहीं मनाते हों. अपनी विशिष्ठ प्रकृति और कड़े नियमों के कारण इस त्योहार ने दूसरी विरादरी के लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित किया है. यहां तक कि हिंदू धर्म के पारंपरिक द्वेषी भी छठ के प्रति आदर का भाव रखते हैं. इसमें शामिल भी होते हैं. इस पर्वके दौरान इंसान- इंसान में कोई फर्क नहीं रह जाता.

Advertisement

लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी के ऑस्ट्रेलिया में छठ का आयोजन

छठ पर्व के लोकल से ग्लोबल होने के कई कारण हैं. इस व्रत के ग्लोबलाइजेशन का सबसे बड़ा कारण है बिहार के लोगों के अंदर परदेस के प्रति आकर्षण. जबकि ज्यादातर मानव होम सीकनेस अर्थात गृहताप से ग्रसित होते हैं. अपनी जन्मभूमि के बाहर नहीं निकलना चाहते. बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों में ऐसी कोई ग्रंथि नहीं है. वे कहीं भी जाने को तैयार रहते हैं. यही कारण है कि उन्हें जहां कहीं भी रोजगार का अवसर दिखा, निकलते चले गए. कुछ स्थाई तो कुछ अस्थाई रूप से. लेकिन वे जहां भी गए अपनी संस्कृति और रीति रिवाजों को साथ लेते गए.

 

मलेशिया में हिंदु परिवारों के द्वारा छठ का आयोजन

छठ पूजा को सूर्य पूजा का सबसे बड़ा व्रत मानते हैं. जो लोग पुर्वांचल से अन्य देशों में गए उन्होंने छिटपुट तरीके इसकी शुरुआत हुई लेकिन धीरे-धीरे यह व्यापक रूप लेता गया. आज यह कनाडा, अमेरिका,रूस, ब्रिटेन और इटली समेत 20 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है. 2020 में लंदन में टेम्स नदी के किनारे छठ के मौके पर फिल्मी सितारों का जमघट लगा था. वहां शूटिंग भी हुई थी. इस तरह गंगा से निकलकर छठ टेम्स तक पहुंच चुका है.

फिलिपिंस में छठ पूजा करती व्रती

प्रवासी भारतीय अपने पर्व त्योहारों के जरिए संगठित होते गए और उनका एक समाज बनता गया. आज उनकी कई पीढियां गुजर चुकी हैं. लेकिन वे तमाम भारतीय पर्व त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. आज भी वे छठ के मौके पर कांचहि बांस की बहंगिया, बहंगी लचकत जाए जैसे गीत गाते हैं. यह गीत कई सदियों की वाचिक परंपरा का हिस्सा रहा है.

 

रूस में छठ व्रत में शामिल भक्त

लोगों का मानना है कि इसका सकारात्मक, नकारात्मक प्रभाव तत्काल पड़ता है. मनोकामनाएं तुरंत पूरी होती हैं. इस कारण भी यह गैर बिहारियों को आकर्षित करता है.

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.11.2024 - 18:55:21
Privacy-Data & cookie usage: