raipur@khabarwala.news
SBI FD Rates Increased: भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है. आज देशभर में धनतेरस (Dhanteras 2022) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसके बाद दिवाली (Diwali 2022) और भाई दूज (Bhai Dooj 2022) का का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली के इस फेस्टिव सीजन में देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI FD Rates) ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 25 से 80 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. बैंक की यह नई दरें आज यानी 22 अक्टूबर से प्रभावी हो चुकी हैं.
इससे पहले 15 अक्टूबर 2022 को भी बैंक ने अपनी एफडी रेट्स में इजाफा किया था. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.00% से लेकर 6.25% तक ब्याज दर सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इस अवधि में 3.50% से लेकर 6.90% तक ब्याज दर बैंक द्वारा ऑफर किया जा रहा है. अगर आप भी बैंक में एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसकी अलग-अलग टाइम पीरियड पर मिलने वाली ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
2 करोड़ से कम की FD पर SBI सामान्य नागरिकों ऑफर कर रहा यह ब्याज दर-
7 से 14 दिन की एफडी-3.50%
46 से 179 दिन की एफडी-5.00%
180 से 210 दिन की एफडी-5.75%
211 दिन से 1 साल के कम की एफडी-6.00%
1 से 2 साल तक की एफडी-6.60%
2 से 3 साल तक की एफडी-6.75%
3 से 5 साल तक की एफडी-6.60%
5 से 10 साल तक की एफडी-6.90
2 करोड़ से कम की FD पर SBI वरिष्ठ नागरिकों को ऑफर कर रहा यह ब्याज दर-7 से 14 दिन की एफडी-3.00%
46 से 179 दिन की एफडी-4.50%
180 से 210 दिन की एफडी-5.25%
211 दिन से 1 साल के कम की एफडी-5.50%
1 से 2 साल तक की एफडी-6.10%
2 से 3 साल तक की एफडी-6.25%
3 से 5 साल तक की एफडी-6.10%
5 से 10 साल तक की एफडी-6.10
कई बैंकों ने किया अपनी ब्याज दरों में इजाफा-
आपको बता दें कि 30 सितंबर 2022 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पांच महीने के भीतर चौथी बार अपनी ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. आरबीआई का रेपो रेट 4.00% से बढ़कर 5.90% तक पहुंच गया है. आरबीआई देश में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है.
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से कई बैंक जैसे पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank),यूनियन बैंक (Union Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), केनरा बैंक (Canara Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), यस बैंक (Yes Bank), डीसीबी बैंक (DCB Bank) आदि कई बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है.