raipur@khabarwala.news
रायपुर, 20 अक्टूबर 2022 : – इस साल गोबर के साथ गौमूत्र की भी खरीदी शुरू की जायेगी,
मुझे खुशी है कि जांजगीर जिला नम्बर एक पर है।
– सामाजिक भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भी मैंने समाज के विभिन्न लोगों के उत्थान के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृति की है।
– प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि गोबर खरीदने के साथ-साथ हमने गौठान बनाया है, गौमाता के संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है, इससे दुर्घटनाओं में 30 प्रतिशत की कमी आई है।
– हम जनजागरण भी कर रहे हैं और भी गौठान सक्रिय किया जा रहा है, आवारा पशुओं को गौठानों में आसरा मिल रहा है, इससे आवारा पशु विचरण में बड़ी कमी आई है।
– मुख्यमंत्री ने बताया कि हम लगातार शिक्षा के विस्तार को लेकर काम कर रहे हैं। इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए हम पीपीपी मॉडल में कॉलेज खोलने की तैयारी कर रहे हैं।