राशिफल 12 अक्टूबर: जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?

raipur@khabarwala.news

राशिफल-

मेष-उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। जीवन में नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान मध्‍यम बना हुआ है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई नई शुरुआत न करें। काली वस्‍तु का दान करें। शुभ होगा।

वृषभ-आर्थिक तंगी परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित दिख रहा है। मन खिन्‍न रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बेहतर हो सकती है। व्‍यापार लगभग मध्‍यम रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-अचानक धनलाभ हो सकता है लेकिन उसके स्रोत पर ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि मन खिन्‍न रहेगा। प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

 

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं दिख रहा है। व्‍यापारिक संतुलन बिगड़ेगा। कोर्ट-कचहरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें।

 

सिंह-अपमानित होने का भय रहेगा। यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। कामों में बाधा आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें।

 

कन्‍या-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं बचकर पार करें। किसी भी चीज की नई शुरुआत न करें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। नए व्‍यापार की शुरुआत अभी न करें। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

 

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। पैरों में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार लगभग ठीक रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

 

धनु-मन अवसादित रहेगा। विद्यार्थियों के लिए असमंजस की स्थिति, खराब स्थिति है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। क्रोध पर काबू रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें।

 

मकर-घरेलू सुख बाधित रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम,रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। कुल मिलाकर एक मध्‍यम समय का निर्माण हो रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-अचानक किसी नए व्‍यापार का अवसर आ सकता है। ध्‍यान रखिएगा गलत लोगों के साथ व्‍यापार न शुरू करिएगा। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। प्रेम, संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम ही कहा जाएगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

 

मीन-गंदी वाणी, गंदी भाषा का प्रयोग करने से बचें। नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। आपस में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें। उनका जलाभिषेक करें। काली वस्‍तु का दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *