www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
रायपुर. 12 अक्टूबर 2022: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज सरगुजा जिले के ग्राम सलका में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अस्पताल भवन का निर्माण 75 लाख रूपए की लागत से किया गया है। उन्होंने लोकार्पण के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां कार्यरत स्टॉफ के बारे में जानकारी ली।
श्री सिंहदेव ने उदयपुर के जनपद पंचायत कार्यालय में सभाकक्ष का भी लोकार्पण किया। करीब 13 लाख रूपए की लागत से इस सभाकक्ष का सौंदर्यीकरण किया गया है। यह जनपद स्तर पर सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा और सुसज्जित सभाकक्ष है। श्री सिंहदेव ने सभाकक्ष में एसी की व्यवस्था के लिए राशि उपलब्ध कराने की बात कही। लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्थानीय आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह, उपाध्यक्ष श्री नीरज मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्री राजनाथ सिंह श्रीमती शिवानी जायसवाल तथा जनपद पंचायत के सीईओ श्री पारस पैकरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।