शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से दूरस्थ अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हुई आसान… – www.khabarwala.news

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से दूरस्थ अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हुई आसान…

www.khabarwala.news

schedule
2022-10-08 | 10:48h
update
2022-10-08 | 10:48h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से दूरस्थ अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हुई आसान…
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से दूरस्थ अंचलों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच हुई आसान… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

कोरिया 08 अक्टूबर 2022 : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगों तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं  के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच आसान हुई है। जिले में भी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है।

वनांचल से घिरे कोरिया जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत नियमित रूप से डेडिकेटेड वाहनों के द्वारा लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रहीं हैं, वहीं शहरी क्षेत्रों में भी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना ने जन-जन के द्वार सुविधाएं पहुँचायी। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना के तहत लोगों को रियायती दर पर दवाइयां तथा सर्जिकल आइटम उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Advertisement

 

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत 6 महीनों में 15 हजार से अधिक लोगों को मिला इलाज

जिले में वर्तमान में संचालित 17 हाट बाज़ार क्लीनिक में 03 डेडिकेटेड वाहन के माध्यम से 407 टीमो द्वारा लोगों को निःशुल्क जांच, इलाज तथा दवाईयों का लाभ मिला। 01 अप्रैल 2022 से अब तक कुल 30 हजार 899 लोगों को उपचार तथा निःशुल्क दवाईयों का लाभ मिला। विकासखण्ड बैकुण्ठपुर में संचालित 09 हाट बाज़ारों में 208 टीमों ने 15 हजार 198 तथा  विकासखण्ड सोनहत के 08 हाट बाज़ारों में 199 टीमों ने 14 हजार 701 मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी। जिले में हाट बाज़ार क्लीनिक की कुल औसत ओपीडी 76 है।

 

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से घर-घर तक पहुंची स्वास्थ्य सुविधा-

योजनांतर्गत जिले में 02 अप्रैल 2022 से मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। एमएमयू द्वारा अब तक 138 शिविरों में 8,861 मरीज लाभान्वित हुए हैं जिनमें से 7,189 मरीजों को आवश्यक निःशुल्क दवाईयां दी गयी तथा 4,010 मरीजों का निःशुल्क लैब टेस्ट हुआ। जिनमें से नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर क्षेत्र में लगाए गए 86 शिविरों में कुल 5,428 मरीज लाभान्वित हुए हैं जिनमें से 4,426 मरीजों को आवश्यक निःशुल्क दवाईयां दी गयी तथा 2,490 मरीजों का निःशुल्क लैब टेस्ट हुआ, वहीं शिवपुर चरचा क्षेत्र में एमएमयू के द्वारा लगाए गए 52 शिविरों में कुल 3,433 मरीज लाभान्वित हुए हैं जिनमें से 2,763 मरीजों को आवश्यक निःशुल्क दवाईयां दी गयी तथा 1,520 मरीजों का निःशुल्क लैब टेस्ट हुआ।

 

श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना से महंगी दवाईयों पर खर्च से मिली राहत

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत जिले में कुल 02 दुकानें नगर पालिका बैकुण्ठपुर तथा नगर पालिका शिवपुर-चरचा में  संचालित है। इन दुकानों में अब तक कुल 14615 हितग्राहियों ने 18 लाख 41 हजार रुपए एमआरपी की दवाईयों पर 58.48 प्रतिशत तक रियायत के बाद 7 लाख 64 हजार रुपए की दवाइयां तथा सर्जिकल आइटम खरीदे। जिनमें नगर पालिका बैकुण्ठपुर के 10,240 हितग्राहियों ने 7 लाख 3 हजार रुपए की तथा नगर पालिका शिवपुर-चरचा के 4,375 हितग्राहियों ने 60 हजार रुपए की दवाइयां तथा सर्जिकल आइटम खरीदें है। जिले में कलेक्टर द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों हेतु क्रय की गई दवाइयों का कुल मूल्य 86 लाख 19 हजार रुपए है। जिले में योजना की शुरूआत से अबतक हितग्राहियों को 10 लाख 76 हजार रूपये की बचत हुई है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
23.04.2025 - 02:17:51
Privacy-Data & cookie usage: