www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
आज शुभ दिनांक 03 अक्टूबर 2022, शुभ दिवस सोमवार है. आज आश्विन शुक्ल अष्टमी तिथि है. आज शारदीय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) है, जो महाष्टमी के नाम से भी प्रसिद्ध है.
दुर्गा अष्टमी को मां महागौरी की पूजा करते हैं और उनको नारियल का भोग लगाते हैं. आज के दिन कन्या पूजा (Kanya Puja) भी करते हैं. इसमें 02 से 10 साल की कन्याओं की पूजा करते हैं. उनके साथ एक बच्चे को भी भोजन कराते हैं. कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानते हैं. कन्या पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है. मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है.
आज
दुर्गा अष्टमी
के अवसर पर
नवरात्रि हवन(Navratri Havan) का भी विधान है. जिनके यहां दुर्गा अष्टमी को हवन होता है, वे हवन सामग्री की व्यवस्था कर लें और मां दुर्गा की पूजा के बाद विधिरपूर्वक हवन करें. हवन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
गोरखपुर के पंडित वशिष्ठ उपाध्याय बताते हैं कि आज सोमवार का दिन भगवान शिव और चंद्रमा की पूजा का है. इस दिन महादेव की पूजा से रोग, दोष, दुख, पाप, कष्ट आदि सब मिट जाते हैं. चंद्रमा की पूजा करने पर सुख और ऐश्वर्य में वृद्धि होती है. मन शांत रहता है और बुद्धि स्थिर रहती है
तिथिः अष्टमी-16:39:33 बजे तक है. उसके बाद से नवमी तिथि लग जाए
पक्षः शुक्ल
मासः आश्वि
ऋतुः
अयनः दक्षिणा
वि.संः 2
संवत्सरः
शक संवतः 1944 है
राष्ट्रीय राजधानी में -.नल079यन शरदनगी..
सूर्योदय: 06:14:47
सूर्यास्तः 18:05:22
चंद्रोदयः 13:43:59
चंद्रास्तः 23:59:00 बजे होगा.
नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा- 24:25:40 बजे तक, उसके बाद उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है.
करणः बव- 16:39:33 बजे तक, बालव-27:31:55 बजे तक है.
योग: शोभन- 14:21:18 बजे तक, उसके बाद अतिगंड योग है.
शुभ मुहूर्तः 11:46:23 से 12:33:45 बजे तक (अभिजित मुहूर्त) है.
रवि योग: आज देर रात 12:25 एएम से कल प्रात: 06:15 एएम तक.
चौघड़िए मुहूर्तः अमृत-सर्वोत्तम 06:15 ए एम से 07:44 ए एम, शुभ-उत्तम 09:12 ए एम से 10:41 ए एम, चर-सामान्य 01:39 पी एम से 03:07 पी एम, लाभ-उन्नति 03:07 पी एम से 04:36 पी एम, अमृत-सर्वोत्तम 04:36 पी एम से 06:05 पी एम तक.
व्रत और त्योहार: दुर्गा अष्टमी, नवरात्रि कन्या पूजा, नवरात्रि हवन, सोमवार व्रत, शिव पूजा, चंद्रमा पूजा.
शुभ मुहूर्तः 11:46:23 से 12:33:45 बजे तक (अभिजित मुहूर्त) है.
रवि योग: आज देर रात 12:25 एएम से कल प्रात: 06:15 एएम तक.
चौघड़िए मुहूर्तः अमृत-सर्वोत्तम 06:15 ए एम से 07:44 ए एम, शुभ-उत्तम 09:12 ए एम से 10:41 ए एम, चर-सामान्य 01:39 पी एम से 03:07 पी एम, लाभ-उन्नति 03:07 पी एम से 04:36 पी एम, अमृत-सर्वोत्तम 04:36 पी एम से 06:05 पी एम तक.
व्रत और त्योहार: दुर्गा अष्टमी, नवरात्रि कन्या पूजा, नवरात्रि हवन, सोमवार व्रत, शिव पूजा, चंद्रमा पूजा.
राहुकालः सुबह 07:43:36 बजे से सुबह 09:12:25 बजे तक राहुकाल है. इस समय में कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.
दिशाशूलः आज पूर्व दिशा में दिशाशूल है. इस दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए
सब सुखी हों, सबका कल्याण हो.