पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ,सट्टा,अवैध शराब पर प्रभावी अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों को दिये सख्त निर्देश…

raipur@khabarwala.news

झानू नागेश /धमतरी

धमतरी दिनांक* -26-09-22: पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर एक दिन में जिले के सभी थानों में कुल-120 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में बाउंड ओवर की कार्यवाही एवं सट्टा- के विरुद्ध 10 मामले एवं जुआ के 03 मामले,अवैध शराब के 01 मामले में हुआ कार्यवाही*

*विगत एक सप्ताह में आबकारी एक्ट में 43 प्रकरण,सट्टा के विरुद्ध 17 प्रकरण एवं जुआ के विरुद्ध 08 प्रकरणों में किया कार्यवाही*

*पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ,सट्टा,अवैध शराब पर प्रभावी अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियों को दिये सख्त निर्देश*

पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा,अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सक्त निर्देश दिया गया है।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में कल जिले के सभी थानों में कुल-120 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में बाउंड ओवर की कार्यवाही किया गया एवं सट्टा के -10 मामले में कार्यवाही की गई एवं जुआ के 03 मामले में कार्यवाही की गई एवं अवैध शराब- के 01 मामले में कार्यवाही किया गया।

 

*सट्टा के विरुद्ध की गई कार्यवाही*-:

 

01-रवि साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 32 वर्ष आरोपी द्वारा नया बस स्टैंड कुरूद के पास लोगो से रूपए पैसा लेकर अंको पर सटटा नामक जुआ खेलाते नगदी 220 / रू , 01 नग सटटा पटटी , 01 नग डाट पेन , रंगे हाथ पकड़े जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध पंजीबद कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

02-महेश कोसरे पिता स्व समारू कोसरे उम्र 55 वर्ष द्वारा ग्राम चर्रा दुर्गा मंच के पीछे आरोपी द्वारा लोगो से रूपए पैसा लेकर अंको पर सटटा नामक जुआ खेलाते नगदी 310 / रू , 01 नग सटटा पटटी , 01 नग डाट पेन रंगे हाथ पकडे जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध पंजीबद कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

03-विकास देवांगन पिता स्व. चन्द्रशेखर देवांगन उम्र 32 वर्ष की के द्वारा कोष्टापारा स्कूल के पीछे पुराना बाजार कुरूद के पास आरोपी द्वारा लोगो से रूपए पैसा लेकर अंको पर सटटा नामक जुआ खेलाते नगदी 500 / रू , 01 नग सटटा पटटी , 01 नग डाट पेन , रंगे हाथ पकड़े जाने पर

आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध पंजीबद कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

04-राकेश शर्मा पिता लखन लाल उम्र 42 वर्ष द्वारा पुराना बाजार चौक कुरूद के पास आरोपी द्वारा लोगो से रूपए पैसा लेकर अंको पर सटटा नामक जुआ खेलते नगदी 350 / -रू , 01 नग सटटा पटटी , 01 नग डाट पेन , रंगे हाथ पकडे जाने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध पंजीबद कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

05-विवेक निषाद पिता बलीराम निषाद उम्र 45 वर्ष द्वारा

गट्टासिल्ली इंदिरा चौक के पास आरोपी द्वारा आम जगह पर लोगो को अंको से हार जीत दांव लगाकर तटटा पटटी नामक जुआ खेलाते नगदी 450 / -रू , 01 नग सटटा पटटी , 01 नग डाट पेन , रंगे हाथ पकडे जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना दुगली में अपराध पंजीबद कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

06-आरोपी तोरण लाल यादव पिता विजय राम यादव उम्र 55 वर्ष साकीन अछोटा द्वारा कोलियारी चौक आम जगह पर लोगो को अंको से हार जीत दांव लगाकर सटटा पटटी नामक जुआ ‘ खेलाते नगदी 1220 / – रू . 01 नग सटटा पटटी , 01 नग डाट पेन , रंगे हाथ पकडे जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध पंजीबद कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

07-आरोपी प्रकाश मारकण्डे पिता शोभाराम मारकण्डे उम्र 34 वर्ष द्वारा कचना बस स्टेंड के पास आम जगह पर अंको के आगे रूपये पैसा का दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलते नगदी 560 / -रू , 01 नग सट्टा पट्टी , 01 नग डाट पेन , पकड़ा गया कि रिपोर्ट पर दिघस को आरोपी द्वारा लोगो से रूपए पैसा लेकर अंको पर सट्टा नामक जुआ खेलते नगदी 320 / -रु . 03 नग सटटा पटटी , 01 नग डाट पेन , रंगे हाथ पकडे जाने पर आरोपी के विरुद्ध

थाना कुरूद में अपराध पंजीबद कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

08-आरोपी शांतनु निषाद पिता चेतन निषाद उम्र 34 वर्ष द्वारा छिपली मोड पास नगरी के आरोपी द्वारा लोगो से रुपए पैसा लेकर अंको पर लगा कर सट्टा नामक जुआ खेलाते नगदी 470 / -रु . 01 नग मटटा पटटी , 01 नग डाट पेन रंगे हाथ पकड़े जाने पर आरोपी के विरुद्ध नगरी में अपराध पंजीबद कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

09-आरोपी हेमन्त साहू पिता बीजू राम साहू उम्र 41 वर्ष द्वारा सांकरा बस स्टैण्ड के पास आरोपी द्वारा लोगों से रुपए पैसों का दाव लगा कर मट्टा नामक जुआ खेलते नगदी रकम 1520 / – 01 नग मट्टा पट्टी 01 नग डाट पेन , रंगे हाथ पकड़े जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना सिहावा में अपराध पंजीबद कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

10-आरोपी उपेंद्र यादव पिता बलराम यादव उम्र 33 वर्ष द्वारा रूद्री रोड कर्मा चौक धमतरी के पास के आरोपी द्वारा लोगो से रुपए पैसा लेकर अंको पर लगा कर सट्टा नामक जुआ खेलाते नगदी 320/ -रु . 03 नग सट्टा पट्टी , 01 नग डाट पेन रंगे हाथ पकड़े जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना धमतरी में अपराध पंजीबद कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

सट्टा के 10 मामले में कुल जुमला रकम 5920/- जप्त किया गया।

 

*जुआरियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही*-:

 

01 नाहटा नाला जंगल नगरी के पास आरोपीगण द्वारा रुपए पैसो का दाव लगा कर 52 पत्ति ताश से जूआ खेलते नगदी 1200 / – रु . 52 पत्ति ताश रंगे हाथ पकड़े जाने आरोपियों के विरुद्ध 13 (क)जुआ एक्ट के तहत थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया।

*आरोपीगण*-:01 देवेंद्र कुर्रे पिता भागवत कुर्रे उम्र 37 वर्ष साकीन डमकाडीह नगरी,

02 नारद शर्मा पिता टी.पी.शर्मा उम्र 35 वर्ष वार्ड नं. 11 नगरी,

03 गोपाल यादव पिता गणेश यादव उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नं. 3 नगरी

 

02 कोलियारी नहर के के पास रूपये पैसा का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे कि मौके घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही कि जो कुछ जुआडियान पुलिस को देख कर भाग गये मौके पर पकडे जुआडियान नगदी 960 / -रू , एवं 52 पत्ती ताश को पकड़ा गया ,आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत थाना अर्जुनी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया।।

 

*आरोपीगण*-:01बिरेंद्र साहू पिता स्व. अघनू साहू उम्र 38 वर्ष साकीन कोलियारी,

02 करण साहू पिता स्व. लखन लाल उम्र 34 वर्ष साकीन कोलियारी

03 मनीष सोनकर पिता स्व. सुकाल साकीन कोलियारी

04 विष्णु सिन्हा पिता भूवन सिन्हा उम्र 30 वर्ष साकिन करेठा।

 

03 आरोपीगण द्वारा अर्जुनी अटल चौक आम जगह के पास रूपये पैसा का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे कि मौके घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कि जो कुछ जुआडियान पुलिस को देख कर भाग गये मौके पर पकडे गये जुआडियान नगदी 1010 / -रू एवं 52 पत्नी ताश पकड़े जाने पर आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत थाना अर्जुनी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया।

 

जुआ के तीनों मामले में कुल जुमला रकम 3170/- जप्त किया गया।

 

*आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही*–:

01 नंद कुमार सोनी पिता नंदू सोनी उम्र 26 वर्ष साकीन भखारा द्वारा समीर ढाबा के आगे पुलिया के पास भखारा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जाते एक सफेद रंग के थैला में 24 पौआ देशी मशाला शराव भरी हुई 4.320 लीटर कीमती करीबन 2640 / -रू पकड़ा गया।

आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट 34 (A)(व) के तहत थाना भखारा में विधिवत कार्यवाही किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर विगत पिछले एक सप्ताह में आबकारी एक्ट में कुल 43 प्रकरण एवं सट्टा के विरुद्ध कुल 17 प्रकरण एवं जुआ के विरुद्ध कुल 08 प्रकरणों में कार्यवाही किया गया है।

 

ऐसे असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा असामाजिक बुराइयों को रोकने जुआ,सट्टा,अवैध शराब,गांजे के विरूद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *