रायपुर में आज नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होंगी सिटी बसें… महिलाएं फ्री में करेंगी सफर…

www.khabarwala.news

schedule
2022-09-26 | 11:32h
update
2022-09-26 | 11:32h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
रायपुर में आज नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होंगी सिटी बसें… महिलाएं फ्री में करेंगी सफर…

raipur@khabarwala.news

रायपुर: लगभग ढाई साल बाद रायपुर शहर में फिर से सिटी बसों का संचालन शुरू हो रहा है। शहर के भीतर और आसपास के इलाकों में जाने के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी। रायपुर शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अहम हिस्सा सिटी बसें सोमवार को सड़कों पर होंगी। इन्हें फिर से शुरू करने की कवायद नगर निगम और जिला प्रशासन ने की है।

Advertisement

सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन है,और बस की सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है । इसे ध्यान में रखते हुए महापौर एजाज ढेबर ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि पहले दिन यानी सोमवार को किसी भी महिला से सिटी बस में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। महिलाओं के लिए एक दिन की फ्री बस सेवा होगी। यह सुविधा सिर्फ सोमवार के लिए है।

क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी चलेगी बस

रायपुर की सिटी बसों को रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए ऑपरेट किया जाएगा। क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर तक भी सिटी बस चलाने पर योजना नगर निगम बना रहा है । इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम तक भी बसें चलाई जाएंगी । हालांकि नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से रायपुर शहर से स्टेडियम तक बीआरटीएस बस चलाने का ऐलान पहले ही हो चुका है।

बसों का रूट और नंबर

रायपुर रेलवे स्टेशन से भान्सोज- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, RITEE कॉलेज, नवागांव, गोढ़ी- 3508, 3509

 

रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरासी खेड़ी मंदिर हसौद, कुरूद, बहनाकाड़ी, चंदखुरी- 3528, 3530, 3531, 3539

रेलवे स्टेशन से उरला- 3525, 3526, 3533

 

राज टॉकीज से खेरखूंट – फाफाडीह, भनपुरी चौक, रावणभाटा, धनेली सिलतरा, चरोदा, धरसीवा, पंढरभट्टा. 3549, 3554, 3557

राज टॉकीज से खेरखूंट – फाफाडीह, भनपुरी चौक, रावणभाटा, धनेली सिलतरा, चरोदा, धरसीवा, पंढरभट्टा. 3549, 3554, 3557

 

एयरपोर्ट से दुर्ग- पचपेड़ी नाका, भाटागांव, टाटीबंध, कुम्हारी, भिलाई 3, पावर हाउस- 180, 181, 182, 183, 184, 185

 

रेलवे स्टेशन से खरोरा- फाफाडीह, पंडरी, सड्डू, विधानसभा, सारागांव, एमिटी- 3511, 3512, 3513, 3514, 3556, 0320, 0329

 

रेलवे स्टेशन से सिलयारी- 3518, 3520

रेलवे स्टेशन से भाटा गांव- 3550, 3548

सिटी बसों से ये फायदा

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सिटी बस चलने से लोगों को कम दर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। आज अगर रायपुर रेलवे स्टेशन में बाहर से कोई शख्स आता है तो उसे भाटागांव बस स्टैंड जाने में 200 से 250 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। शहर में ऑटो चालकों की मनमानी भी बढ़ रही थी। सिटी बस शुरू हो जाने से भाटागांव बस स्टैंड तक सिर्फ 40 से 50 रुपए में पहुंचा जा सकता है । इसके अलावा अन्य जगहों पर सिटी बस के जरिए पहुंचने में लोगों को सुविधा मिलेगी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.09.2024 - 13:06:21
Privacy-Data & cookie usage: