www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
रायपुर, 19 सितम्बर 2022 : भेट -मुलाकात में कुसुमकसा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्री मैट्रिक आदिवासी बालिका छात्रावास की सरप्राइज विजिट की। उन्होंने वहां पहुंचकर बालिकाओं से की मुलाक़ात और उनसे छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें खूब मन लगाकर मेहनत करने और जीवन मे बड़ी उपलब्धि हासिल कर माता पिता,परिवार का नाम रौशन करने को कहा। छात्रावास के बच्चों ने नए छात्रावास भवन निर्माण करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश कुमार पटेल भी उपस्थित थे।