सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी कर्ज की ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है.

इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.

10 सितंबर, 2022 से नई दरें होगी प्रभावी

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. बैंक की नई ब्याज दरें 10 सितंबर, 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक अब 60 दिन से 5 साल तक की एफडी पर पहले से अधिक ब्याज देगा. बैंक में 3 साल से 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों को 10 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी दरेंसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी दरें

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अब 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 2.75 फीसदी ब्याज देगा जबकि 15 से 30 दिन की एफडी पर बैंक 2.90 फीसदी ब्याज देना जारी रखेगा. बैंक 31 से 45 दिन की एफडी पर 3 फीसदी, 46 से 59 दिन की एफडी पर 3.35 फीसदी, 60 से 90 दिन की एफडी पर 15 बेसिस प्वाइंट्स के इजाफे के साथ 3.35 फीसदी की बजाए 3.50 फीसदी और 91 से 179 दिन की एफडी पर 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के बाद 3.85 फीसदी की जगह 4 फीसदी ब्याज देगा.

बेहतर? किसमें और क्‍यों मिलेगा ज्‍यादा मुनाफा

बैंक अब 180 दिन से 270 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 15 बेसिस प्वाइंट अधिक 4.65 फीसदी, 271 से 364 दिन की एफडी पर 25 बेसिस प्वाइंट्स अधिक 4.75 फीसदी, 1 साल से 2 साल की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट्स अधिक 5.45 फीसदी, 2 साल से 3 साल की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट्स अधिक 5.50 पर्सेंट और 3 साल से 5 साल की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 5.50 फीसदी का ब्याज देगा. इसके अलावा बैंक 5 साल से 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.60 फीसदी और 555 दिन की एफडी पर 5.55 फीसदी का ब्याज देना जारी रखेगा.

हाल ही में RBI ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी किया था

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया. आरबीआई ने पिछले 3 मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक

बता दें कि हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, करुड़ वैश्य बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *