कलेक्‍टर का कारनामा: एक साल से रिलीव नहीं किया खाद़य अधिकारी को…

raipur@khabarwala.news

खाद़य संचालक की चेतावनी और नियमों के उल्‍लंघन का हवाला देने के बावजूद नहीं सुन रहे कलेक्‍टर महासमुंद कलेक्‍टर का कारनामा

इस वक्‍कर में अटका नई तबादला नीति के तहत सहायक खाद़य अधिकारियों तबादला

रायपुर: महासमुंद के सहायक खाद़य अधिकारी संजय शर्मा पिछले साल तबादला महासमुंद से कोरिया किया गया थाद्ध अफसर की उपयोगिता को देखते हुए विभाग ने 3 सितंबर 2021 को उन्‍हें एकतरफा रिलीव भी कर दिया इसके बावजूद महासमुंद कलेक्‍टर ने शर्मा को कार्यमुक्‍त नहीं किया कलेक्‍टर के इस कदम से दरअसल अब तबादलों को लेकर संवैधानिक संकट पैदा हो गया है, नियमों का हवाला देते हुए हाल में खाद्य संचालक ने एक बार फिर महासमुंद कलेक्‍टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है और सहायक खाद्य अफसर शर्मा को रिलीव करने भी कहा हैा

महासमुंद कलेक्‍टर को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि सहायक खाद्य अधिकारी संजय शर्मा को रिलीव नहीं किए जाने से सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नवीन स्‍थानांतरण नीति 2022 के परिपालन में सहायक खाद्य अधिकारियों का स्‍थानांतरण प्रस्‍ताव तैयार किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है, विभाग के 3 सितंबर 2021 में जारी किए गए आदेश में आगामी माह का वेतन आहरण नए पदस्‍थापना स्‍थल से किया जाना हैा लेकिन अफसर को रिलीव नही करने के कारण पिछले एक साल से उसका वेतनन महासमुंद जिले से ही हो रहा है जो वित्‍तीय अनियमितता की श्रेणी मे आता हैा

नई जगह नहीं जाने पर अब अफसर पर भी होगी कार्रवाई

इधर खाद्य संचालक ने अपने पत्र के साथ सहायक खाघ अफसर शर्मा को स्‍पष्‍ट चेतावनी दी कि वह अगर समय पर जाकर नई जगह पर 10 सितंबर से जॅाइन करने की नसीहत दी हैा समय पर जॉइन कर इसकी सूचना खाद्य संचालनालय को अवगत कराने कहा गया है, ऐसा नहीं करने पर वेतन भुगतान में कटौती किए जाने की चेतावनी भी पत्र में दी गई हैा

महासमुंद कलेक्‍टर का मोबाईल बंद

इस संबंध में चर्चा करने के लिए जब महासमुंद कलेक्‍टर को उनके नंबर पर कॉल किया गया लेकिन उनका नंबर काफी देर तक बंद ही बताता रहाा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *