raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली: देश भर में जारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मध्य प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से अगले 48 घंटों के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों और उत्तर और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने कि चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मध्य प्रदेश के मध्य भाग पर एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। साथ ही मध्य प्रदेश और उसके आसपास के राज्यों में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक दक्षिण गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तेज बारिश जारी रहने की संभावना है।
इन राज्यों में होगी बारिश
15 से 16 सितंबर तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून के सक्रिय होने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है।
15 से 17 सितंबर, 2022 के दौरान देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है।
बिहार (Bihar), उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहेगी।
महाराष्ट्र से गोवा के तटों तक ऑफ शोर मॉनसून ट्रफ रेखा मौजूद है। इसकी वजह से तटीय इलाकों में अगले दो दिनों कृतक बारिश जारी रहेगी।
यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटों तक सामान्य से तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। कई इलाकों में अगले 48 घंटों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।