तेलीनसत्ती में हुआ विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति का गठन…

raipur@khabarwala.news

अवैध शराब बिक्री से गांव का माहौल खराब विहिप मातृशक्ति ने की कार्यवाही की मांग 

झानू नागेश /धमतरी – धमतरी जिले में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सक्रियता से हिंदुत्व संस्कृति के लिए कार्य कर रही है विशेषकर गौ रक्षा और सामाजिक बुराइयों को रोकने का कार्य विश्व हिंदू परिषद कर रही है वही सोमवार विहिप जिला मंत्री रामचंद देवांगन ,बजरंग दल जिला संयोजक यादवेंद्र यदु,विहिप जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू ने ग्राम तेलीनसत्ती में बैठक लेकर काफी संख्या के गांव की महिलाओं की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति का गठन किया गया जिला मंत्री रामचंद देवांगन ने बैठक में कहा कि मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद का एक संगठन है जिसमे महिलाए कार्य करती है जिसमे सामाजिक, धर्मांतरण , गांव में हो रहे गलत कार्य और गांव को जोड़े रखने का कार्य करती है आगे बताया गया पहली बैठक में 50 से ज्यादा की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी जो काफी उत्साहित थी और अपने गांव में चल रहे अवैध शराब बिक्री की शिकायत भी की जिसके बाद बजरंग दल के जिला संयोजक यादवेंद्र यदु ने कहा कि तेलीनसत्ती में चल रहे अवैध शराब को जल्द ही बंद कराया जायेगा महिलाओं ने पुलिस अधिक्षक के नाम से विश्व हिंदू परिषद को अवैध शराब बिक्री की आवेदन भी दिया गया, जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन तेलीनसत्ती में खुलेआम चल रहे अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही नही किया गया तो जल्द ही चक्काजाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा,बैठक में सर्वसम्मति से सहमति से मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद तेलीनसत्ति के गठन के बाद मातृशक्ति अध्यक्ष के रूप में पूर्व सरपंच कचरा बाई ध्रुव,उपाध्यक्ष उखा बाई साहू,मंत्री रेखा सिन्हा,आरती प्रमुख सुमन सिन्हा,कोषाध्यक्ष सीमा मरकाम,सचिव के पद पर राजकुमारी को लिया गया है सदस्य में राजकुमारी ,महेश्वरी, रेखा ,विमला, ओमबाई,मोनिका बाई,नीरा ,ओकेश्वरी नेताम, भगवती ध्रुव, सुशीला मानिकपुरी,दशोदा साहू,पुनिया बाई सिन्हा,दुलारी नेताम, डामिन सिन्हा,तमेश्वरी सिन्हा,फिरांतिन ध्रुव,सुनीति साहू,कमला, सरोज ध्रुव,आसनी ध्रुव,सीमा ध्रुव,हेमवती साहू, बैशाखिन सिन्हा सभी को सदस्य के रूप में चुने गये!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *