raipur@khabarwala.news
रायपुर. 14 सितम्बर 2022 : छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर शुरू किया आम लोगों से संवाद।
– स्थानीय लोगों और स्कूली छात्राओं ने बांस और कांसाफूल की बनी हैट पहनाकर किया मुख्यमंत्री का सम्मान।
– मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को जय जोहार। बारिश हो रही है, आप लोग खड़े हैं तो मैं भी खड़ा हो जा रहा हूं।
– सड़कें खराब हैं इसीलिए मैं लोक निर्माण विभाग के सचिव को भी साथ लाया हूं।
कौशल्या पटेल ने बताया कि गांव में गोबर से खाद बना रहे हैं, 900 क्विंटल बना चुके हैं, जिससे 3 लाख 50 हजार का लाभांश मिला है, इस पैसे से गौठान में सब्जी लगा रहे हैं…आप आए हैं तो बारिश भी हुई आपका धन्यवाद। आप से अनुरोध है कि आप महिलाओं के लिए और नई योजनाएं बनाइए, कौशल्या ने कहा कि हमने आटा चक्की भी लगाया है, 15 रूपए में गेहूं खरीदते हैं और 30 रूपए किलो गेहूं का आटा बेचते हैं।
– मुख्यमंत्री ने कौशल्या से कहा कि तेलघानी भी लगा लो ताकि सरसो के तेल से भी लाभ मिल सके।