www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
-13 सितंबर से 14 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को स्वास्थ्य संवर्धन संबंधी चलाया जाएगा विशेष अभियान
बिलासपुर 6 सितंबर 2022, 13 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक जिले में “शिशु संरक्षण माह” का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक सप्ताह में दो बार यानि प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को देकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन संबंधी विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग समन्वय से कार्य करेंगे। बच्चों को रतौंधी और एनीमिया से बचाव के लिए विटामिन-ए तथा आयरन फोलिक एसिड सिरप भी पिलाया जाएगा।
आयरन और विटामिन ए की खुराक से बच्चों के पोषण स्तर में सुधार आता है। यह खुराक नहीं पीने वाले बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास प्रभावित होता है। बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए आयरन और विटामिन ए की खुराक जरूरी है,अभियान के तहत इसकी जानकारी जनमानस को देकर समुदाय में जागरूकता का प्रयास भी होगा। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया: “रोग प्रतिरोधक क्षमता बीमारी से बचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। पौष्टिक आहार के साथ ही बच्चों को विटामिन एवं आयरन देना बहुत जरूरी है ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकसित हो सके। विटामिन ए की खुराक से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। साथ ही कुपोषण में कमी भी आती है। यह खुराक नौ माह से 5 साल तक के बच्चों को 6 माह में एक बार दी जाती है । इसकी कमीं से बच्चों आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है। जिले में 13 सितंबर से 14 अक्टूबर तक शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन संबंधी विशेष अभियान विकासखंड स्तर पर चलाया जाएगा।“
इन गतिविधियों पर रहेगा फोकस – प्रजनन, मातृ, नवजात, बाल और किशोर स्वास्थ्य (आरएमएनसीएचए) के जिला सलाहकार हमीत कश्यप ने बताया: “शिशु संरक्षण माह के दौरान मुख्य रूप से सत्रों में बच्चों को विटामिन ए और आयरन फोलिक एसिड सिरप सप्ताह में दो बार पिलाई जाएगी। इसके अलावा बच्चों का वजन लिया जाएगा। बच्चों की आयु के अनुसार पोषण आहार संबंधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही इस दौरान सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला आरोग्य समिति के सहयोग से स्वास्थ्य एवं पोषण आहार दिवस मनाकर समुदाय में जागरूकता का प्रयास किया जाएगा।“
कोविड नियमों का पालन कर आयोजित होगा सत्र – बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए ही दी जाएगी। इस दौरान स्वच्छता एवं शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जाएगा । 13 सितंबर, 16 सितंबर, 20 सितंबर, 23 सितंबर, 27 सितंबर, 30 सितंबर, 04 अक्टूबर, 07 अक्टूबर, 11 अक्टूबर, 14 अक्टूबर को सत्र आयोजित होगा। अभिभावकों को इसकी जानकारी पहले ही दे दी जाएगी ताकि वह बच्चों को समय पर स्वास्थ्य केंद्र लाकर इन दवाइयों की खुराक बच्चों को दिलवा सकें।