raipur@khabarwala.news
जम्मू, 26 अगस्त : जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को 3.4 और 2.8 तीव्रता के दो भूकंप आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 3.4 तीव्रता का भूकंप रियासी जिले के कटरा इलाके में आया जबकि दूसरा डोडा जिले में महसूस किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि पहला भूकंप तड़के तीन बजकर 28 मिनट पर आया जिसका केंद्र जम्मू क्षेत्र के कटरा से 62 किलोमीटर उत्तर पूर्व में जमीन के नीचे पांच किलोमीटर की गहराई में था।
डोडा जिले में तड़के चार बजकर सात मिनट पर आए भूकंप का केंद्र जम्मू क्षेत्र में डोडा से 10 किलोमीटर उत्तर में जमीन के नीचे दस किलोमीटर की गहराई में था।
पिछले चार दिनों में केंद्र शासित प्रदेश के कटरा, डोडा, उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में भूकंप की 11 घटनाएं हुई हैं।