छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी उपलब्धि- राज्य ने लगाए सबसे ज्यादा सौर पंप, 27 अगस्त को होगा सम्मान…

www.khabarwala.news

schedule
2022-08-25 | 08:33h
update
2022-08-25 | 08:33h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी उपलब्धि- राज्य ने लगाए सबसे ज्यादा सौर पंप, 27 अगस्त को होगा सम्मान…

raipur@khabarwala.news

Advertisement

रायपुर, 25 अगस्त। पिछले तीन साल में कई उपलब्धियाँ अपने नाम कर चुके छत्तीसगढ़ के हिस्से फिर एक बार बड़ी उपलब्धि आयी है। छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा समेत नवीनीकरणीय ऊर्जा के लिए काम करने वाली नोडल एजेंसी क्रेडा (छत्तीसगढ़ स्टेट रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट नोडल एजेंसी के लिए चयनित किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel
के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की एक और उपलब्धि
– सौर ऊर्जा सहित नवीकरणीय ऊर्जा के लिए कार्य करने वाली एजेंसी, क्रेडा को बेस्ट परफ़ॉर्मिंग स्टेट नोडल एजेंसी और प्रदेश में 31 मार्च 2022 तक सर्वाधिक सौर सिंचाई पम्प स्थापित करने के लिए मिलेंग अवॉर्ड। (1/2)

— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 24, 2022

इसके अतिरिक्त 31 मार्च 2022 तक के समय हेतु छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक सौर सिंचाई पम्प स्थापित करने के लिए अवार्ड के लिए चुना गया है।

छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह अवार्ड्स नवीनीकरणीय ऊर्जा श्रेणी 2021-22 के लिये दिए जा रहे हैं। यह दोनों ही अवार्ड एसोसिएशन ऑफ रिन्युएबल एनर्जी एजेंसीज ऑफ स्टेट्स (AREAS) की तरफ से दिये जा रहे हैं।

अवार्ड्स संस्था के 8वें स्थापना दिवस के मौके पर आगामी 27 अगस्त को केरल के कोचीन (कोच्चि) में आयोजित अवार्ड सेरेमनी के दरमियान दिए जाएँगे। इस मौक़े पर चीफ गेस्ट के तौर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री नवीन और नवीनीकरणीय ऊर्जा एवं रसायन व उर्वरक विभाग भगवंत खुबा मौजूद रहेंगे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.08.2024 - 14:30:55
Privacy-Data & cookie usage: