raipur@khabarwala.news
फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है. त्योहारों के दौरान लोग नए कपड़े पहनना और सजना संवरना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में बहुत से लोग बालों को भी अलग-अलग हेयर स्टाइल में बदलना काफी पसंद करते हैं.
कोई भी हेयर स्टाइल हमारे ऊपर अच्छी दिखे उसके लिए बालों का अच्छा होना भी जरूरी है. बाल मुलायम और चमकदार होने चाहिए. लेकिन इन दिनों बढ़ते प्रदूषण, धूल और धूप के संपर्क में आने से ऐसा होना बहुत ही मुश्किल है. बहुत से लोग बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए कई तरह के कमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनका असर ज्यादा दिन तक बालों पर दिखाई नहीं देता है. ऐसे में बालों को मुलायम बनाए रखने के लिए आप होममेड हेयर मास्क
भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
केले और दही का इस्तेमाल करें
एक पका हुआ केला लें. इसे अच्छे से मैश कर लें. इसमें दही मिलाएं. इस मिश्रण को पूरे स्कैल्प और बालों पर लगाएं. इसके बाद बालों को शावर कैप से ढक लें. इस मास्क को 40 से 45 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें. आप हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
नारियल तेल और शिया बटर का इस्तेमाल करें
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक बाउल लें. इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल लें. इसमें 2 चम्मच पिघला हुआ शिया बटर डालें. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस हेयर मास्क को बालों की जड़ से लेकर पूरे बालों पर लगाएं. इस हेयर मास्क को 1 घंटे के लिए लगा रहने दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. आप हफ्ते में एक से 2 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अंडे की जर्दी और एवोकैडो का इस्तेमाल करें
एक एवोकैडो लें. इसे आधा काट लें. इसके छिलके और बीज निकाल दें. इसे कांटे से अच्छे से मैश कर लें. इसमें अंडे की जर्दी मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस मिश्रण को बालों के साथ-साथ स्कैल्प पर लगाएं. इसे बालों पर 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं. ये हेयर मास्क आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करेंगे.