बुलेट ट्रेन से भी फास्ट है इस कार की स्पीड, 3 घंटे में पहुंचा देगी दिल्ली से मुंबई…

www.khabarwala.news

schedule
2022-08-20 | 10:28h
update
2022-08-20 | 10:28h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
बुलेट ट्रेन से भी फास्ट है इस कार की स्पीड, 3 घंटे में पहुंचा देगी दिल्ली से मुंबई…

raipur@khabarwala.news

Advertisement

इस सुपर फास्ट कार का नाम ‘हेनेसी F5 रोडस्टर’ है.

इसका अनावरण कैलिफोर्निया में हुए मोटर शो में किया गया है. कंपनी रोडस्टर की केवल 30 यूनिट्स और कूप की 24 यूनिट्स ही बनाएगी. वैसे तो दोनों कारें लगभग एक ही जैसी है, लेकिन दोनों एक ही अंतर है कि कूप में रिमूवेबल छट दी गई है. जिसे सुविधा की हिसाब से हटाया जा सकता है.

हेनेसी को इसे हटाने योग्य पैनल बनाने के लिए छत को फिर से इंजीनियर करना पड़ा. वजन कम रखने के लिए सिंगल-पीस रूफ कार्बन फाइबर से बना है. इस वजह से छत के पैनल का वजन सिर्फ 8 किलोग्राम है. हेनेसी का कहना है कि एक अकेला व्यक्ति भी छत को हटा सकता है और फिर से लगा सकता है.

प्रीमियम फील रखने के लिए छत को अलकेन्टारा के साथ रखी गई है. इसके अलावा, छत भी वेदरप्रूफ है इसलिए खरीदार इसे फिट कर सकता है और बारिश में F5 रोडस्टर का उपयोग कर सकता है. इस कार की स्पीड इतनी है कि यह महज तीन घंटे में दिल्ली से मुंबई दूरी तय कर सकती है. दिल्ली से मुंबई की दूरी करीब 1400 किलोमीटर हैग्राहक मेरिनो वूल ट्रैवल बैग या कस्टम-मेड स्टैंडअलोन स्कल्पचरल पेडस्टल का विकल्प चुन सकते हैं, जिसे हेनेसी की इन-हाउस टीम द्वारा डिजाइन किया गया है. सीटर कार्बन फाइबर से बनी है, जो एक अच्छा टच देते हैं. छत के अलावा, हेनेसी ने एक टेम्पर्ड ग्लास विंडो दी है, जिसके माध्यम से इंजन दिखाई देता है.

कंपनी का दावा है कि इस कार की टॉप स्पीड 480 किमी प्रति घंटा है. इसके 54 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर एयरोडायनामिक फोर्स का सामना करने के लिए बनाया गया है. इंजन की बात करें तो Hennessey ने इसे ‘Fry’ कहा है और यह General Motors LS V8 पर बेस्ड है

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.09.2024 - 01:08:17
Privacy-Data & cookie usage: