स्वतंत्रता दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी हुए सम्मानित…

raipur@khabarwala.news

कोरबा 17 अगस्त, 2022। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर कोविड-19 महामारी में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। सीएसईबी ग्राउंड कोरबा में शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास एवं वाणिज्य कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, कोविड टीकाकरण में योगदान देने तथा स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले विभिन्न विभागों के लोगों को सम्मानित किया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के भी 23 कर्मी भी शामिल थे।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. बी.बी. बोर्डे ने बताया: “जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों को दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मी इसमें बेहतर ढंग से कार्य कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले एसे स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया है।सम्मान पाने वालों में विकासखंड कोरबा से संबंद्ध डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ भी शामिल हैं। यह सम्मान मुख्य रूप से कोविड महामारी के दौरान बेहतर कार्य करने एवं सक्रियता दिखाने, कोविड टीकाकरण के लिए जनमानस को जागरूक करने, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाने, विविध स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने में सक्रिय रहने के लिए दिया गया है। इस दौरान कर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गयाI “

इनका हुआ सम्मान- इनमें डॉ. हरि प्रकाश सिंह ( सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा), डॉ. लेखराम गौतम (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेमरू), डॉ. मधुरेखा सिंह (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान), ग्रामीण चिकित्सा सहायक लखन लाल, एलएचव्ही आर.एन. बघेल, पुष्पा सिदार, आरएचओ अभिषेक लहरे, ताज अली, रामकुमार पटेल, रागिनी तिवारी, नेतराम, कृष्णा लाल पटेल, पीएडीए पाल सिंह पैकरा, आशा साहू, स्टाफ नर्स प्रीति देवांगन, एएनएम सुनयना कंवर, वंदिता दास, लक्ष्मी नागराज, उर्मिला कंवर, सीएचओ अंजू कंवर, फार्मासिस्ट जय सिंह, मुकेश कुमार प्रजापति एवं पी. चिन्ना, शामिल हैं।

सम्मान से कार्य करने की मिलती है प्रेरणा- सम्मान पाने वालों में फार्मासिस्ट जय सिंह भी हैं। जय सिहं कहते हैं “2008 से मैं स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहा हूं, परंतु सम्मान पहली बार मिला है। कोविड महामारी के दौरान दवा प्रबंधन का कार्य संभाला था, इसलिए मुझे सम्मानित किया गया है। खुशी जाहिर करते हुए जयसिंह कहते हैं सम्मान पाकर खुशी मिली है साथ ही और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है।“

सीएमएचओ कार्यालय में भी हुआ कार्यक्रम- सीएमएचओ कार्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिले में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सीएमएचओ डॉ.बी.बी.बोर्डे ने सराहना की। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान जिले के स्वास्थ्य कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अशरफ अंसारी एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *