www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बिलासपुर 16 अगस्त 2022 :राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के प्रतियोगियों को राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। प्रतियोगियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से दिया जाएगा। आवेदन पत्र जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में 5 सितम्बर 2022 को शाम 4 बजे तक जमा कर सकते है।
आवेदक को छ.ग. राज्य का मूल निवासी, स्नातक उत्तीर्ण, आयु 1 जनवरी 2022 को 20 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य एवं स्थायी जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आवेदक के पालक या अभिभावक की वार्षिक आय 3 लाख तक हो तथा जो शासकीय सेवा में कार्यरत न हो। योजना तथा आवेदन पत्र के प्रारूप आदि से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त एवं डाउनलोड कर सकते है।